Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB : More than 2 37 lakh students came from CBSE to Bihar Board in three years

तीन साल में सीबीएसई से बिहार बोर्ड की तरफ आए 2.37 लाख से ज्यादा छात्र

वरीय संवाददाता पटनाThu, 17 March 2022 07:53 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड के प्रति हर साल छात्रों में विश्वसनीयता बढ़ती जा रही है। इसका असर है कि सीबीएसई, सीआईएससीई के अलावा अन्य बोर्ड के विद्यार्थी बिहार बोर्ड से इंटर करने में रुचि लेने लगे हैं। हर साल गैर बिहार बोर्ड के छात्रों की संख्या 11वीं नामांकन में बढ़ती जा रही है। पिछले तीन सालों की बात करें तो 2019 से 2021 तक गैर बिहार बोर्ड के तीन लाख तीन हजार 188 छात्रों ने इंटर में नामांकन लिया। 

अगर बात तीन साल की करें तो केवल सीबीएसई से दो लाख 37 हजार 745 छात्र इंटर में नामांकन ले चुके हैं। वहीं, सीआईएससीई और अन्य बोर्ड की बात करें तो 50 हजार से अधिक छात्र इंटर में नामांकन ले चुके हैं। इंटर नामांकन 2021 की बात करें तो सीबीएसई से दसवीं पास 85 हजार 543 विद्यार्थी ने 11वीं में नामांकन लिये। वहीं 2020 की बात करें तो सीबीएसई से 82 हजार 742 छात्रों ने 11वीं में नामांकन लिया। वहीं 2019 में 69 हजार 460 सीबीएसई से दसवीं करने के बाद छात्रों ने इंटर में नामांकन लिया। 

इन बोर्डों के छात्र ले चुके नामांकन 
सीबीएसई, सीआईएससीई के अलावा उत्तरप्रदेश, पश्चिम चंपारण, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश राज्य बोर्ड सहित कई बोर्ड के छात्र बिहार बोर्ड से इंटर करते हैं। इसके अलावा नेपाल बोर्ड के छात्र भी 11वीं में बिहार बोर्ड में नामांकन लेते हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 11वीं में नामांकन के लिए हर साल दूसरे बोर्ड के छात्रों की लोकप्रियता बढ़ रही है। 

नौ से 13 लाख हुई परीक्षाथिर्यों की संख्या 
अन्य बोर्ड के छात्र की संख्या बढ़ने से हर साल इंटर में परीक्षार्थी की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 2020 में जहां नौ लाख 69 हजार 159 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 2021 में में 13 लाख 40 हजार और 2022 में 13 लाख 60 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 
  
समय पर परीक्षा, रिजल्ट और नामांकन से बढ़ी रुचि 
बिहार बोर्ड द्वारा पिछले कई सालों से परीक्षा समय पर लेने, रिजल्ट समय से पहले देने के कारण छात्रों की रुचि बढ़ी है। इसके अलावा 11वीं में नामांकन समय पर होने से छात्रों की रुचि बढ़ी है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मानें तो पिछले तीन साल से फरवरी में परीक्षा, मार्च में रिजल्ट दे दिया जाता है। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा करने के लिए सोचने का पूरा समय मिलता है। रिजल्ट मार्च में आने से स्नातक में नामांकन लेना आसान होता है।  

सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य बोर्ड लेते हैं नामांकन 

2019 
सीबीएसई  -  69460 
सीआईएससीई  -  1200 
उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य बोर्ड  -  18, 369 

2020 
सीबीएसई  -    82, 742 
सीआईएससीई  -  1177 
उत्तरप्रदेश   -   1223 
अन्य बोर्ड    -   17, 646 

2021  
सीबीएसई   -   85,543
सीआईएससीई  -   2345 
उत्तरप्रदेश   -  2141 
अन्य बोर्ड   -   21,342

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें