BSEB Matric Result 2023 date and time : इस वजह से हो रहा है बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार, इस बार भी नतीजे अच्छे आने की उम्मीद
BSEB Matric Result 2023: Biharboardonline sarkari result : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब मैट्रिक के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है। पिछले साल मैट्रिक के नतीजों में मामूली सी वृद्धि देकने को मि
BSEB Matric Result 2023: Biharboardonline sarkari result : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब मैट्रिक के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है। पिछले साल मैट्रिक के नतीजों में मामूली सी वृद्धि देकने को मिली थी, इस बार भी नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है। दरअसल रिजल्ट में सुधार के लिए पिछले चार सालों में हर बार पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। परीक्षा व्यवस्था, प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव और तकनीक के इस्तेमाल की वजह से पिछले सालों में मैट्रिक का रिजल्ट 80 प्रतिशत तक पहुंच रहा है। कल तक बिहार बोर्ड नतीजे जारी होने का समय और तारीख की घोषणा कर देगा।
नतीजे दोपहर में ही जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड आधिकारिक ट्विटर पर नतीजों से जुड़ी घोषणा करता है। पिछले पांच सालों के नतीजों पर नजर दौड़ाएं तो करीब 2017 से नतीजों में हमेशा से वृद्धि हुई है, लेकिन 2020 से 2021 में नतीजों में पहले से गिरावट देखी गई, वहीं 2022 में मामूली सी वृद्धि देखी गई है। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 79.88% विद्यार्थी पास हुए थे
यहां देखें पिछले 5 साल का कैसा रहा परिणाम
2022-79.88%
2021: 78.17%
2020: 80.59%
2019: 80.73%
2018: 68.89%
2017: 50.32%
बता दें, परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपनाा रिजल्ट देख सकते हैं।
1. Onlinebseb.in
2. Biharboardonline.com
3.Biharboardonline.bihar.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।