Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Matric Result 2020: Bihar School education board is not releasing Bihar Board Matric Result today know what the officials said

BSEB Matric Result 2020: जानें कब घोषित होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, अधिकारियों ने यह बताया

बिहार बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट 19 मई को आने की मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है। कुछ वेबसाइट्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आज शाम छह बजे के बाद बिहार बोर्ड के मैट्रिक का...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 20 May 2020 06:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट 19 मई को आने की मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है। कुछ वेबसाइट्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आज शाम छह बजे के बाद बिहार बोर्ड के मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस संबंध में जब हिन्दुस्तान ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के जनसंपर्क अधिकारी राजीव द्विवेदी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर गलत खबरें चलाई जा रही हैं, बोर्ड 19 मई को  दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने रिजल्ट के संदर्भ में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने कहा कि रिजल्ट निकलने में एक-दो दिन का समय अभी लग सकता है। संभावना जताई जा रही है कि 20 मई के बाद बिहार बोर्ड कभी भी मैट्रिक का परिणाम घोषित कर सकता है। बोर्ड से जुड़े सूत्र ने बताया कि इंटर की तरह ही मैट्रिक के परिणाम घोषित करने के लिए भी प्रेस कॉन्फ्रेस नहीं होगी। प्रेस रिलीज के जरिए मीडिया को परिणाम घोषित होने की सूचना दी जाएगी।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही खत्म हो चुका है। अब बोर्ड सिर्फ टॉपर्स का वेरिफिकेशन कर रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को आधे टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम तकरीबन समाप्त कर लिया गया है। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल से कार्य होता तो नतीजे मार्च अप्रैल में ही जारी हो जाते। बोर्ड ने इंटर के नतीजे  24 मार्च को ही जारी कर दिए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें