Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Matric 2022: Saurabh Kumar of Lakhisarai got ninth place told his success mantra of BSEB matric topper

BSEB Matric 2022: लखीसराय के सौरभ कुमार ने पाया नौवां स्थान, बताया अपना सक्सेस मंत्र

BSEB matric result 2022:लखीसराय जिले के रामगढ़चौक प्रखंड के नंदनामा गांव के रहने वाले नवलेश कुमार दास के पुत्र सौरभ कुमार ने भी मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर की सूची में अपना नाम दर्ज कराकर लखीसरा

Anuradha Pandey एक प्रतिनिधि, लखीसरायThu, 31 March 2022 05:33 PM
share Share
Follow Us on

BSEB matric result 2022:लखीसराय जिले के रामगढ़चौक प्रखंड के नंदनामा गांव के रहने वाले नवलेश कुमार दास के पुत्र सौरभ कुमार ने भी मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर की सूची में अपना नाम दर्ज कराकर लखीसराय को गौरवान्वित किया है।

सौरभ ने सूबे में नौंवा स्थान हासिल किया है। सौरभ के पिता पेशे से ग्राम कचहरी के सचिव हैं और लखीसराय में एक किराये के मकान में पूरे परिवार के साथ रहते हैं। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सभी सदस्यों के अलावा अपने शिक्षक को दिया है। 
सौरभ ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया कि उन्होंने शुरू से ही मुख्य टॉपिक को फोकस करते हुए पढ़ाई का सिलसिला बरकरार रखा। कम से कम छह घंटे वे अपनी पढ़ाई पर जरूर देते थे, जिसका नतीजा है कि उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि अभी आगे और मेहनत करना है और साइंस से इंटरमीडिएट की पढ़ाई वे करेंगे। सिविल सर्विसेज के लिए अपना लक्ष्य तय करने वाले सौरभ ने बताया कि आगे जिम्मेदारियां और बढ़ जाएंगी। बेहतर करने के लिए और बेहतर पढ़ाई की आवश्यकता होगी, जिसे वे पूरा करेंगे। सौरभ के घर में उनकी मां अनिता दास, बड़ा भाई गौरव कुमार, बहन अंजलि-ईशा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें