Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Inter Admission 2022-24: Online application for inter enrollment now till 30 July

BSEB Inter Admission 2022-24: इंटर नामांकन को ऑनलाइन आवेदन अब 30 जुलाई तक

बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 जुलाई तक बढ़ा दी है। पहले यह 27 जुलाई तक थी। अब छात्र इंटर नामांकन के लिए 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन और 31 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सक

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, पटनाTue, 26 July 2022 09:02 PM
share Share

BSEB Inter Admission 2022-24: बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 जुलाई तक बढ़ा दी है। पहले यह 27 जुलाई तक थी। अब छात्र इंटर नामांकन के लिए 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन और 31 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालय, स्कूल और कॉलेज प्राचार्य को दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन बोर्ड वेबसाइट www.ofssbihar.in पर किया जाएगा। बोर्ड द्वारा यह विशेष मौका सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य राज्य बोर्ड के छात्रों को दिया गया है। भुगतान के तौर पर 350 रुपये देने होंगे। बोर्ड की मानें तो जिन छात्रो ने आवेदन किया लेकिन 31 जुलाई तक शुल्क जमा नहीं किया तो चयन सूची में विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे।
 
राज्य भर के 5328 इंटर स्कूल और कॉलेजों में इस बार लगभग 1827870 सीटों पर नामांकन कराया जाना है। इससे पहले बोर्ड ने जून में संकायवार सीटो की सूची जारी की थी। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर के 1800 से अधिक स्कूलों को उत्क्रमित किया गया है। पहली बार उत्क्रमित विद्यालयों में भी इंटर में नामांकन का मौका मिलेगा। 2021-23 की बात करें तो 3664 स्कूल और कॉलेज के 17 लाख सीटों पर नामांकन लिया गया था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें