Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB guidelines for bihar board 10th 12th exam gates will be closed 30 minutes before the start of the exam

BSEB ने दिए दिशानिर्देश,परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जाएंगे गेट

बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा केंद्र पर 1 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है। आइए जानते हैं परीक्षा के लिए किन निर्देशों का पालन करना है और किन चीजों को लेकर नहीं जाना है।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

Bihar 10th-12th Board 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी 2024 से करने जा रहा है। BSEB ने परीक्षा के दिनों के लिए  दिशानिर्देशों की रूपरेखा तैयार की है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह जान लें, किन नियमों का पालन करना जरूरी है और किन बातों पर अमल करना है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

- छात्रों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। बता दें, जो छात्र देर से आएंगे उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

-  परीक्षा के दौरान छात्रों की तलाशी दो स्तर पर की जाएगी। सबसे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने पर गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की निगरानी में तलाशी ली जाएगी। इसके बाद, पर्यवेक्षक परीक्षा हॉल के अंदर एक और बाक तलाशी लेंगे। जिसमें देखा जाएगा कि छात्रों के पास कोई ऐसी वस्तु तो नहीं है, जिससे नकल होने की संभावना हो।

- परीक्षाओं का आयोजन बिना किसी परेशानी के हो सके, इसके लिए प्रत्येक कक्षा में प्रत्येक 25  छात्रों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में निरीक्षकों को भी तैनात किया जाएगा।

- निरीक्षकों और अन्य परीक्षा हॉल कर्मचारियों को परीक्षा केंद्र में  एडिशनल पेपर्स, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पेजर, स्मार्ट घड़ियां, मैग्नेटिक वॉचेज या इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां ले जाने की सख्त मनाही है। अगर किसी के पास ये जह परीक्षा शुरू होने से पहले पाया जाता है, तो वह जमा कर लिया जाएगा।

- दिशानिर्देश में बताया गया है कि,सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना आवश्यक है और इसी के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी अनिवार्य कर दी गई है।

- -नोडल अधिकारी अपने-अपने जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। दिशानिर्देशों के पालन की निगरानी करने और किसी भी मुद्दे का तेजी से समाधान करने के लिए समिति द्वारा प्रदान की गई एक चेकलिस्ट का उपयोग करके ये निरीक्षण किए जाएंगे।

बिहार बोर्ड परीक्षा - इन शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को केंद्र पर 9 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। दूसरी शिफ्ट 2 बजे शुरू होगी। इसके लिए छात्रों को 1.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।

बता दें कि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित होगी, वहीं मैट्रिक की 15 फरवरी से 23 फरवरी तक परीक्षा ली जाएगी।

मिलेगा प्रश्न पत्र पढ़ने का समय

पहली शिफ्ट के छात्रों को 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के छात्रों को 2 बजे से 2:15  बजे तक प्रश्न पत्र पढ़ने का समय दिया जाएगा। इसके बाद आंसर शीट बांटी जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें