किसान का बेटा बना बिहार बोर्ड 10वीं का 9वां टॉपर, IAS अफसर बनना है सपना
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया। किशनगंज जिला के छात्र सावन कुमार सिंहा ने 479 अंक लाकर बिहार में नौंवा स्थान प्राप्त कर दिघलबैंक प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय तुलसिया के छात्र सावन कुमार सिंहा ने 479 अंक लाकर बिहार में नौंवा स्थान प्राप्त कर दिघलबैंक प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। दिघलबैंक से सटे बहादुरगंज के समेश्वर पंचायत के तकिया निवासी गरीब किसान मुन्ना कुमार सिन्हा का बेटा सावन कुमार सिन्हा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता बेबी सिन्हा तथा पिता मुन्ना सिन्हा सहित शिक्षकों को दिया है। मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले सावन कुमार सिन्हा आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं।
सावन कुमार सिन्हा की इस सफलता को लेकर उसके परिवार सहित, +2 उच्च विद्यालय तुलसिया विद्यालय के शिक्षकों में खुशी की लहर है। सावन कुमार सिन्हा ने अपनी पूरी पढ़ाई गांव में ही रहकर की थी। वर्ग आठवीं तक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तकिया से पढ़ाई की नौंवी और दशवीं की पढ़ाई हाई स्कूल तुलसिया से की है। बचपन से ही मेधावी सावन कुमार सिन्हा ने अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और आगे चलकर यूपीएससी कि तैयारी करके आईएएस बनना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।