BSEB DPEd 2022 : बिहार बोर्ड डीपीएड छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
BSEB DPEd 2022 -23 : बिहार बोर्ड ने डीपीएड (D.P.Ed.) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2020-22 और 2021-23 के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी
BSEB DPEd 2022 -23 : बिहार बोर्ड ने डीपीएड (D.P.Ed.) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2020-22 और 2021-23 के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, कृष्णनंदन सहाय नगर, झपहौं, मुजफ्फरपुर तथा मिथिला हनुमंत राष्ट्रीय स्मारक एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, इंदिरा नगर, घनश्यामपुर, दरभंगा में डीपीएड (D.P.Ed.) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2020-22 और 2021-23 में नामांकित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
डीपीएड दोनों सत्रों के अभ्यर्थी अब अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट http://dped.biharboardonline.com अथवा http://biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से दिनांक 19-10-2022 से 25-10-2022 तक प्रशक्षिण संस्थान के प्रधान के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरे जाने के बाद अभ्यर्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइटों पर त्रुटि सुधार के लिए 3 नवंबर से 5 नवंबर 2022 तक अपलोड किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।