Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB DElEd Admit Card 2022: Release of dummy admit card of DElEd Joint Entrance Examination chance for revision till July 28

BSEB DElEd Admit Card 2022 : डीएलएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड जारी, 28 जुलाई तक संशोधन का मौका

BSEB DElEd Admit Card 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी secondary.bihrboardonline.com पर जाकर अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकते ह

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 July 2022 06:45 PM
share Share
Follow Us on

BSEB DElEd Dummy Admit Card 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा सिमिति (BSEB) की ओर से अगस्त में होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड आज 25 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया हो वे अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइज से जाकर डाडनलोड कर सकते हैं। डमी एडमिट कार्ड में यदि अभ्यर्थियों को कोई त्रुटि नजर आती है तो वे इसमें संशोधन के लिए 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट  http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड में सुधार करा सकते हैं। कोटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जुलाई  को जारी किए जाने थे लेकिन किसी कारणवश 26 जुलाई को जारी किए जा सके। बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाकर 24 जुलाई 2022 कर दी गई थी।

बीएसईबी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन अगस्त में किया जाना प्रस्तावित है लेकिन परीक्षा डेट जारी होने के बाद ही परीक्षा तिथि व समय की जानकारी मिल सकेगी। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के जरिए राज्य की 30 700 सीटों में एडमिशन दिया जाएगा। अभी तक इस परीक्षा के लिए करीब एक लाख 50 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 27 जून 2022 से 24 जुलाई तक लिए गए हैं।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें