Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB DElEd Admission 2023 Application date extended Fill the form by February 14 at secondarybiharboardonlinecom

BSEB DElEd Admission 2023: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, 14 फरवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

BSEB D.El.Ed Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 के लिए आवेदन करने और फीस भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 Feb 2023 04:48 PM
share Share

BSEB D.El.Ed Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 के लिए आवेदन करने और फीस भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरना है उनके लिए ये अच्छा मौका है। बता दें, आगे बढ़ी तारीख के अनुसार उम्मीदवार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 14 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com.पर जाकर भरा जा सकता है। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2023 थी।

इस दिन होगी लिखित परीक्षा

D.El.Ed की लिखित परीक्षा 13 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन  किया जाएगा। परीक्षा में 120 प्रश्न शामिल होंगे। जिसमें डिस्क्रिप्टिव और मल्टीपल चॉइस प्रश्न  पूछे जाएंगे।  परीक्षा में जनरल हिन्दी से 25,मैथेमेटिक्स से 25, साइंस से 20, सोशल स्टडी से 20, इंग्लिश से 20, लॉजिकल एंड एनालिटिकल एबिलिटी से 10 अंक के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

Bihar BSEB D.El.Ed Exam 2023: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com. पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर " BSEB D.El.Ed Exam 2023 registration" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।

स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5- एक बार सभी भरी गई डिटेल्स को चेक करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6-  पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें