BSEB DELEd 2020: बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किए दिशा निर्देश
एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। सत्र 2020-22 के नामांकन के लिए...
एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। सत्र 2020-22 के नामांकन के लिए बिहार बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 मार्च को लेने की घोषणा की गयी है। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में केंद्र बनाया गया है।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा 28 मार्च को 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। छात्रों को उत्तर ओएमआर पर देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक और प्रत्येक एक गलत पर एक अंक काट जाएगा।
बिहार बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए जारी किये निर्देश
- परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले यानी 9.30 बजे तक अंतिम प्रवेश मिलेगा।
- बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे
- मोबाइल, कैलकुलेटर, भौतिकी चार्ट या टेबल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ब्लूटूथ, ईयर फोन, पेजर आदि अपने साथ लेकर नहीं ले जा सकेंगे।
- घड़ी और जूता-मोजा पहनकर जाना वर्जित है
- परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में बातचीत करेंगे तो निष्कासित कर दिये जायेंगे
- ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, रबर, ब्लेड, नाखून का प्रयोग करेंगे तो परीक्षाफल रद्द कर दिया जायेगा
- ओएमआर पर नीले या काले बाल प्वाइंट पेन से रंगना है
- ओएमआर उत्तर प्रत्रक के पिछले भाग पर हिन्दी और अंग्रेजी में दिये गये वाक्यों को सामने के बॉक्स में परीक्षार्थी खुद लिखेंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।