Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Class 10 Result 2022 Date: Evaluation of matriculation answer sheets begins at centers copies will be checked till March 17

BSEB Class 10 Result 2022 Date: केंद्रों पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, 17 मार्च तक जांची जाएंगी कॉपियां

BSEB Class 10 Result 2022 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के तीन केंद्रों पर शनिवार से शुरू कराया गया। मूल्यांकन के लिए...

Alakha Ram Singh एक प्रतिनिधि, भभुआ (बिहार)Sat, 5 March 2022 05:13 PM
share Share

BSEB Class 10 Result 2022 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के तीन केंद्रों पर शनिवार से शुरू कराया गया। मूल्यांकन के लिए राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल और अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल को केंद्र बनाया गया है। जिले में अंग्रेजी, विज्ञान, संगीत, अर्थशास्त्र, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, उर्दू विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन परीक्षकोंद्वारा किया जा रहा है। परीक्षकों के मूल्यांकन के बाद प्रतिनियुक्त किए गए एमपीपी मिले प्राप्तांक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन कर रहे हैं।

कॉपियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए परीक्षक और प्राप्तांक को अपलोड करने के लिए लगाए गए एमपीपी योगदान कर कार्य शुरू कर दिए हैं। केंद्राधीक्षकों ने बताया कि 17 मार्च तक मूल्यांकन कार्य चलेगा। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शुक्रवार को परीक्षकों और एमपीपी को योगदान करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि बहुत से परीक्षक और एमपीपी ने शुक्रवार को योगदान कर लिया था, लेकिन कुछ परीक्षक और एमपीपी शनिवार को योगदान किए।

केंद्राधीक्षकों ने बताया कि योगदान करने के बाद परीक्षकों को मूल्यांकन करने के लिए कॉपियां दे दी गई और वह मूल्यांकन कार्य में लग गए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मूल्यांकन के लिए निर्धारित समय से कार्य को पूरा कर इसकी सूची शिक्षा विभाग के माध्यम से समिति को भेजनी है। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए कुल 402 परीक्षक और 208 एमपीपी काम कर रहे हैं। मूल्यांकन के बाद प्राप्तांक को अपलोड करने के साथ ही परीक्षा परिणाम भी तैयार किया जा रहा है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट भी शीघ्र ही घोषित कर दिया जाएगा।

श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल की प्रधानाध्यापिका सह मूल्यांकन केंद्राधीक्षक ज्योत्स्ना कुमारी और ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के लिए अंग्रेजी, विज्ञान, संगीत व अर्थशास्त्र की कॉपियां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भेजी गई है, जिसका मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। केंद्र पर कुल 53629 कॉपियां आई हैं, जिसे 117 परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। मूल्यांकन के बाद प्राप्तांक को अपलोड करने के लिए 70 एमपीपी लगाए गए हैं। राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह मूल्यांकन केंद्राधीक्षक जवाहर प्रसाद ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हिंदी, संस्कृत व उर्दू विषयों की कॉपियां मूल्यांकन के लिए प्राप्त हुई हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 53289 कॉपियां उपलब्ध कराई गई है, जिसके मूल्यांकन के लिए 116 परीक्षक और प्राप्तांक को अपलोड करने के लिए 70 एमपीपी लगाए गए हैं। 

अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की 53776 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं, जिसके मूल्यांकन के लिए 169 परीक्षक और 68 एमपीपी लगाए गए हैं। केंद्राधीक्षकों का कहना था कि मूल्यांकन कार्य को समय से शुरू करा लिया जाएगा, ताकि समय पर शिक्षा विभाग के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सूची भेजी जा सके।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें