Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Class 10 Result 2021 Declared: Simultala School Bihar Class 10 Result Check Here Simultala School Topper List Bihar Matric Result

Bihar Board 10th Result 2021: टॉपर फैक्ट्री सिमुलतला की छात्राओं का टॉपर लिस्ट में दबदबा, टॉप-10 में 41 स्टूडेंट्स

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 जारी हो गया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना दबदबा बनाया है। पूजा और सुभदर्शिनी के अलावा सिमुलतला स्कूल के कई...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 April 2021 05:36 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 जारी हो गया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना दबदबा बनाया है। पूजा और सुभदर्शिनी के अलावा सिमुलतला स्कूल के कई स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में टॉप-2 में इसी स्कूल की दीपाली आलोक (483 अंक), टॉप-4 में कशिश कीर्ती (481 अंक) और सुजाता कुमारी (481 अंक) ने जगह बनाई है। सिमुलतला स्कूल से 13 छात्र टॉप-10 में शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि बीते साल टॉप-10 में 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी। बिहार बोर्ड के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में इस स्कूल से कुल 115 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 58 छात्र और 57 छात्राएं थीं।

इस स्कूल की पूजा कुमारी स्टेट टॉपर बनी हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी ने बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार के साथ संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।

पूजा और सुभदर्शिनी के अलावा सिमुलतला स्कूल के कई स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में टॉप-2 में इसी स्कूल की दीपाली आलोक (483 अंक), टॉप-4 में कशिश कीर्ती (481 अंक) और सुजाता कुमारी (481 अंक) ने जगह बनाई है। सिमुलतला स्कूल से 13 छात्र टॉप-10 में शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि बीते साल टॉप-10 में 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी। बिहार बोर्ड के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में इस स्कूल से कुल 115 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 58 छात्र और 57 छात्राएं थीं।

सिमुलतला स्कूल के बीते कुछ सालों के मैट्रिक नतीजों पर नजर-

साल 2015 में जहां इस स्कूल के टॉप 10 में 30 छात्रों ने जगह बनाई थी। इसके बाद साल 2016 में 42 छात्र टॉप 10 में शामिल थे। साल 2019 में बोर्ड के पैपर पैटर्न में बदलाव के बाद भी 16 छात्र टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। पिछले साल 2020 में इस स्कूल ने मैट्रिक रिजल्ट में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया था। 2020 में टॉप 10 में सिर्फ 6 छात्रों ने जगह बनाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें