Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Class 10 Compartment Exam 2022 Registration Date Extended till 9 April

BSEB 10th Compartment Exam: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, अब 9 अप्रैल तक भर सकते हैं फॉर्म

BSEB 10th Compartment Exam: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ गई है। अब छात्र 9 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट पर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 April 2022 05:07 PM
share Share
Follow Us on

BSEB 10th Compartment Exam: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ गई है। अब छात्र 9 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2022 थी। बीएसईबी कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों के फॉर्म संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट -  secondary.biharboardonline.com. पर भरे जाने होंगे।

कक्षा 10वीं के लिए बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में, छात्रों को अधिकतम दो पेपर (अंग्रेजी के पेपर को छोड़कर) के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। सोशल मीडिया हैंडल पर लेते हुए, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आवेदन की तारीख आगे बढ़ने की सूचना दी।

इस साल कंपार्टमेंट कैटेगरी में 4,326 छात्रों – 2,107 लड़कों और 2,219 लड़कियों को रखा गया है।  बता दें, 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।

BSEB Class 10 Compartment Exam 2022: ऐसे भरें फॉर्म

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com. पर जाएं।

स्टेप 2- "BSEB Class 10 Compartment Exam 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें