Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar STET 2024 answer key: Bihar Board STET exam answer key will be released today secondary biharboardonline com

BSEB Bihar STET 2024 answer key: आज जारी होगी बिहार बोर्ड एसटीईटी परीक्षा की आंसर की

BSEB Bihar STET 2024 answer keyबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बिहार बोर्ड या बीएसईबी)  की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की आंसर की आज जारी होगी। आंसर की का लिंक आज एक्टिव कर दिया जाएगा और

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 July 2024 08:30 AM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बिहार बोर्ड या बीएसईबी)  की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की आंसर की आज जारी होगी। आंसर की का लिंक आज एक्टिव कर दिया जाएगा और उम्मीदवार आसानी से आंसर की चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए भी 12 जुलाई से 15 जुलाई तक का समय मिलेगा।  एसटीईटी परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। एसटीईटी पेपर 1 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि एसटीईटी पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।

परीक्षा समिति द्वारा पेपर-वन के विभिन्न विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन लाख 59 हजार 489 और पेपर-टू के विभिन्न विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। एसटीईटी, 2024 (प्रथम) के पेपर-वन एवं पेपर -टू के विषयों में शामिल होने के लिए कुल पांच लाख 96 हजार 931 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। 

 पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। 

पासिंग मार्क्स
सामान्य - 50 फीसदी 
पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी 
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग - 40 फीसदी
महिला - 40 फीसदी

पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें