Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar matric Result 2019 to be declared today will check on these website biharboardonline bihar gov in

Bihar Board Matric Result 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, सावन राज भारती ने किया टॉप, यहां देखें नतीजे

BSEB Bihar matric Result 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2019) आज जारी हो गया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 8 April 2019 11:35 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar matric Result 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2019) आज जारी हो गया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी किए गए। सिमुलतला विद्यालय के सावन राज भारती ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल के रविन्द्र राज ने 96 फीसदी अंक पाए हैं। इस बार फिर से सिमुलतला विद्यालय ने बाजी मारी है। पहले 5 रैंक पाने वाले 8  स्टूडेंट्स सिमुलतला के हैं। 

प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 
द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 
तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 

कुल 13,20036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इन में 683990 छात्र और 636046 छात्राएं पास हुए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के परीक्षाफल में कुल 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष 68.89 प्रतिशत था। इस प्रकार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में कुल 11.84 प्रतिशत विद्यार्थी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में कुल 3,14,813 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 18,789 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, जिसकी परीक्षा मई में होंगी।

bihar board result

पिछले शनिवार को बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट जारी किए थे। ऐसा पहली बार है जब अप्रैल में ही बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे जारी हो जाएंगे। बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी, तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वो बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर नतीजे ( bseb patna 10th result 2019) चेक कर सकते हैं। परीक्षा में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

बोर्ड द्वारा पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी किया जा रहा है। नतीजे जारी करने के लिए बोर्ड ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें