Bihar Board 10th Result: कितने लड़के और लड़कियां हुई सफल, देखें आंकड़े
BSEB Bihar matric Result 2019: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2019) जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में...
BSEB Bihar matric Result 2019: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2019) जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी किए। इस बार बोर्ड रिजल्ट 80.73 फीसदी गया है, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बेहतर है। सिमुलतला विद्यालय के सावन राज भारती ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। आइए जानते हैं कि बिहार 10वीं के रिजल्ट में कितने लड़के और लड़कियां सफल हुए हैं।
यहां देख पाएंगे बिहार बोर्ड के नतीजे: बिहार बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्ट बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019
बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारियों के मुताबिक इस बार कुल 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राएं सफल हुई हैं। जबकि इस बार परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों में कुल 8,08,736 छात्र और 8,26,334 छात्राएं थीं। हर वर्ष परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले कम होती है, लेकिन इस बार अच्छे संकेत मिले हैं। इस बार कुल 16,60,609 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे, जिसमें परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या 16,35,070 थी। इनमें से कुल 13,20,036 विद्यार्थी सफल हुए और कुल 3,14,813 विद्यार्थी असफल हुए। लंबित परीक्षाफल की संख्या 179 है और कुल 221 विद्यार्थी परीक्षा से निष्कासित हुए।
उत्तीर्ण छात्रों में प्रथम श्रेणी में कुल 2,90,666 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 1,82,210 छात्र और 1,08,456 छात्राएं हैं। वहीं द्वितीय श्रेणी में कुल 5,56,131 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 2,89,316 छात्र और 2,66,815 छात्राएं हैं और तृतीय श्रेणी में कुल 4,54,450 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 2,05,631 छात्र और 2,48,819 छात्राएं हैं। जबकि पास (Compartmental/Qualifying) में कुल 18,789 स्टूडेंट रहे, जिसमें से 6,833 छात्र और 11,956 छात्राएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।