Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Intermediate Result 2019 to be declared today will check on these website biharboardonline bihar gov in

BSEB Bihar Intermediate Result 2019: चलने लगी बिहार बोर्ड की वेबसाइट, यहां ऐसे देखें नतीजे

BSEB Bihar Intermediate Result 2019 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है वो  बिहार...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 31 March 2019 12:42 PM
share Share

BSEB Bihar Intermediate Result 2019 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है वो  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2019: विज्ञान संकाय के टॉपर बनें पवन कुमार और रोहिणी प्रकाश। बिहार बोर्ड की वेबसाइटों में तकनीकी दिक्कतों कारण तीनों वेबसाइटें काम नहीं कर रहीं थी लेकिन अब वेबसाइट चलने लगी है।

कला
कला संकाय की रोहिणी रानी टॉपर 463
विकास कुमार और महनूर जहां दुसरे स्थान पर 460
तीसरे स्थान पर हर्सिता कुमारी व  निशिकांत झा 458

- 12 अप्रैल तक स्क्रूटिनी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन। 3 अप्रैल से होगी स्क्रूटिनी।

पेंडिंग रिजल्ट इस बार कम है। हर बार 3000 के आसपास रहता था पेंडिंग रिजल्ट । इस बार मात्र 174 रिजल्ट ही है पेंडिंग।

कॉ़मर्स के टॉपर सत्यम कुमार बरबीघा शेखपुरा, दूसरे स्थान पर सोनू कुमार, कॉमर्स कॉलेज पटना, तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी, प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बगहा हैं। 

आर्ट्स संकाय के 76.53 फीसदी छात्रों को जबकि वाणिज्य संकाय के 93.02 फीसदी छात्रों को और विज्ञान संकाय के 81.20 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन समिति कार्यालय पहुँचे और समय से पहले रिजल्ट तैयार करने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष को बधाई दी। अपर मुख्य सचिव आरके महाजन अभी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से रिजल्ट को लेकर बंद कमरे में औपचारिक मंत्रणा कर रहे हैं। कुछ ही देर में मीडियाकर्मियों से दोनों अधिकारी होंगे मुखातिब।

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट ( bihar board result 2019) का यह रिजल्ट कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। ज्ञात हो कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी। तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी की जायेगी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था।

आपको बता दें कि इस वेबसाइट के अलावा बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट  पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। 

यहां भी चेक कर सकेंगे bihar board 12th result 2019

http://www.bsebinteredu.in

www.biharboardonline.bihar.gov.in

http://bsebbihar.com
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें