Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board : Simultala School 11th class Entrance Exam admission Application begins

BSEB Bihar Board : बिहार बोर्ड सिमुलतला स्कूल 11वीं प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला की कक्षा 11वीं में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Sep 2022 02:21 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कक्षा 11वीं में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य व इच्छुक विद्यार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2022 है। छात्रों व छात्राओं के लिए 47-47 सीटें हैं। छात्रों के लिए आर्ट्स में 17, साइंस में 11 और कॉमर्स में 19 सीटें हैं। वहीं छात्राओं के लिए आर्ट्स में 20, साइंस में 8 और कॉमर्स में 19 सीटें हैं। 

कैसे करें आवेदन 
- सबसे पहले https://secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- Tab पर क्लिक करें। इसके बाद स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। 
- एप्लीकेशन फॉर्म देखें व एडिट करें।
- फीस का भुगतान करें और एप्लीकेशन प्रिंट आउट लें।

परीक्षा फॉर्म में गलती को यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से 26 सितंबर तक सुधारा जा सकता है। 

स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने  की स्थिति में प्रवेश परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगा। प्रश्नों की संख्या 120 होगी। हर सवाल एक-एक अंक का होगा। 2 घंटा 15 मिनट का पेपर होगा जिसमें 15 मिनट का कूल ऑफ समय होगा । पेपर का स्तर 10वीं लेवल का होगा। इसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, बौद्धिक क्षमता , चारों विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

आवेदन फीस - अनारक्षित , ईडब्ल्यूएस, बीसी, एमबीसी - 960 रुपये 
एससी, एसटी व दिव्यांग - 760 रुपये 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें