Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board released DEl Ed entrance exam date admit card biharboardonline bihar gov

बीएसईबी बिहार बोर्ड ने जारी की डीएलएड की  प्रवेश परीक्षा की तारीख, कल एडमिट कार्ड biharboardonline. bihar. gov. in से

DEl Edadmit card biharboardonline bihar gov बीएसईबी बिहार बोर्ड डीएलएड एडमिट कार्ड कल https:// biharboardonline. bihar. gov. in पर जारी होगा। परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की जाएगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 March 2024 06:59 AM
share Share

 

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक नौ जिलों पटना, भोजपुर, भागलपुर, सीवान, दरभंगा, गया, सारण (छपरा), मुजफ्फरपुर एवं पूर्णियां में होगी। परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित है। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। इस दौरान बाएं हाथ के अंगूठे का निसान दर्ज करेंगे। वेब फोटो भी लिया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों का नामांकन के वक्त परीक्षा कक्ष में लिये गये बायोमेट्रिक उपस्थिति से मिलान कराया जाएगा। अभ्यर्थी को अंगुलियों में मेहंदी, स्याही, रंग, नेलपॉलिश इत्यादि लाना मना है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड की जाएगी।

इन तिथियों को चुनाव के कारण नहीं होगी परीक्षा

समिति ने कहा है कि 11 अप्रैल (ईद), 17 अप्रैल (रामनवमी), 19 अप्रैल (लोस चुनाव प्रथम चरण) एवं 26 अप्रैल (द्वितीय चरण) को होने से परीक्षा नहीं होगी। गया में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 16 से 21 अप्रैल तक परीक्षा नहीं होगी। भागलपुर एवं पूर्णियां में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 30 मार्च से 23 अप्रैल तक परीक्षा होगी। 23 मार्च को एडमिट कार्ड https:// biharboardonline. bihar. gov. in पर जारी होगा। डाउनलोड नहीं होने पर हेल्पलाइन 011-35450941 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें