Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board OFSS Admission 2023: Bihar Board Inter Admission 2 40 lakhs seats increased

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2023 : 2.40 लाख सीटें बढ़ीं, इन जिलों को मिला सबसे ज्यादा प्लस टू का कोड

BSEB Bihar Board OFSS Admission 2023: बिहार में स्कूलों को उत्क्रमित किए जाने से इस बार इंटर में 2.40 लाख सीटें बढ़ गई हैं। इसके बाद राज्यभर में इंटर की सीटों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 6 April 2023 09:01 AM
share Share

बिहार में स्कूलों को उत्क्रमित किए जाने से इस बार इंटर में 2.40 लाख सीटें बढ़ गई हैं। इसके बाद राज्यभर में इंटर की सीटों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। नामांकन के लिए इस बार 3165 नये स्कूलों को जोड़ा गया है। बिहार बोर्ड द्वारा राज्यभर के 3165 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूल में उत्क्रमित किया गया है। सभी स्कूलों में विज्ञान और कला संकाय की पढ़ाई होगी। इन स्कूलों में विज्ञान और कला का एक-एक सेक्शन होगा। दोनों ही संकाय में 40-40 विद्यार्थियों का दाखिला लिया जायेगा।

मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो चुका है व बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। पटना जिला की बात करें तो इस बार सौ नए स्कूलों को 11वीं का कोड दिया गया है। बोर्ड द्वारा जल्द ही इंटर नामांकन को ओएफएसएस पोर्टल पर जिलावार कॉलेज व स्कूलों की सूची डाली जायेगी। इस बार कुल 10917 स्कूल व कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया होगी। साल 2022 में 7752 स्कूल और कॉलेजों में इंटर में दाखिला लिया गया था। वर्ष 2021 में 3564 स्कूल,कॉलेजों में नामांकन हुए थे। पंचायत स्तर पर प्लस टू स्कूलों की सुविधा छात्रों को मिले, इसके लिए 2020 में हर पंचायत में स्कूल योजना के तहत 2948 नये स्कूलों को नौवीं व दसवीं तक उत्क्रमित किया गया था।

इन जिलों को मिला सबसे ज्यादा प्लस टू का कोड
जिला कुल स्कूल
पटना 100
गया 37
भागलपुर 75
मुजफ्फरपुर 75
बक्सर 10
रोहतास 66
भोजपुर 35
मधुबनी 35
सीवान 44
औरंगाबाद 33

पटना जिले के सौ नये स्कूलों को इंटर का कोड दिया गया है। इन स्कूलों में इस बार इंटर में नामांकन लिया जायेगा। वहीं इंटर की परीक्षा में भी इन स्कूलों के छात्र और छात्राएं शामिल होंगी।- अमित कुमार, डीईओ पटना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें