Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board OFSS Admission 2022: Last date of application for Bihar Board Inter Admission extended

BSEB Bihar Board OFSS Admission 2022: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

 बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन 2022-24 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि पांच जुलाई तक बढ़ा दी है। अब विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पांच जुलाई तक किया जाएगा। पहले यह तिथि 22 से 30 जून तक निर्धारित थी

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 1 July 2022 11:28 AM
share Share

BSEB Bihar Board OFSS Admission 2022:  बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन 2022-24 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि पांच जुलाई तक बढ़ा दी है। अब विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पांच जुलाई तक किया जाएगा। पहले यह तिथि 22 से 30 जून तक निर्धारित थी। बोर्ड की मानें तो सीबीएसई और सीआईएससीई के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद उन बोर्ड के लिए दोबारा तिथि जारी की जायेगी। बिहार बोर्ड की मानें तो छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है, लेकिन छात्र बिना पॉस्पेक्टस पढ़े आवेदन कर रहे हैं। इससे कई तरह की गलतियां छात्रों द्वारा हो जा रही है। इसमें सुधार करके ही ऑनलाइन आवेदन भरे। एक छात्र एक मोबाइल एक ईमेल आई से ही एक बार ही आवेदन कर सकते है। बोर्ड द्वारा ओएफएसएस पर 6521 वसुधा केंद्र की सूची दी गयी है। जिला वार वसुधा केंद्र बनाया गया है।

बोर्ड द्वारा प्रोस्पेक्टस के माध्यम से सभी छात्रों को नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई गई है। मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों को नामांकन फॉर्म में केवल अपना रोल नंबर, रोल कोड, जन्मतिथि व उत्तीर्णता वर्ष भरना है। छात्रों को मैट्रिक का अंक नहीं भरना है। 

बोर्ड ने बनाया हेल्प डेस्क : बोर्ड द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क का नंबर 0612-2230009 है।

आवेदन के नौ चरण
1. www.ofssbihar.in पर सीएफ फॉर इंटरमीडिएट पर क्लिक करें
2. आवेदन फॉर्म के बटन पर क्लिक करें
3. अंक व स्कैन फोटो अपलोड करें
4. आरक्षण का ब्योरा भरें
5. स्कूल-कॉलेज में नामांकन के लिए विकल्प भरे। कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 विकल्प भरें
6. फॉर्म सम्मिट करें। इसके बाद मोबाइल नंबर कंफर्मेशन आयेगा
7. मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
8. 350 रुपये शुल्क जमा करना है
9. भुगतान होने के बाद ट्रांजेक्शन आईडी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें