BSEB Bihar Board: उपस्थिति की सूचना नहीं देने वाले 55स्कूलों को नोटिस
बिहार बोर्ड ने छात्रों की उपस्थिति को लेकर 55 फीसदी से अधिक स्कूलों को छात्र अनुपस्थिति को लेकर करण बताओ नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम 55 फीसदी कीटिस
Bihar Board Students Attendance: राज्य के 55 फीसदी स्कूलों ने विद्यार्थियों की उपस्थिति की सूचना नहीं दी। यह बात समीक्षा बैठक में सामने आई है। अब इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को छात्रों की उपस्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया था। स्कूलों में कम से कम 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर प्रयास करने का भी निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ प्रत्येक स्कूल में प्रतिदिन कितने छात्र-छात्रा उपस्थित हो रहे हैं, इसकी सूचना स्कूलों ने संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय को नहीं भेजी गई। राज्यभर में कुल 9200 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें से पांच हजार के लगभग स्कूल का 50 फीसदी उपस्थिति का डेटा लंबित है। पटना जिला की बात करें तो कुल पांच सौ स्कूलों में 250 स्कूलों ने उपस्थिति को डेटा नहीं भेजा है।
परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कम हुई हाजिरी
इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2024 का परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। ऐसे में दसवीं और 12वीं के छात्रों की हाजिरी 20 से 25 पर आ गई है। स्कूल प्रशासन के अनुसार माध्यमिक और प्लस टू दोनों ही स्तर पर शिक्षकों की कमी है। विषयवार शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में छात्र कोचिंग में जाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अब तक सरकारी स्कूलों से लाखों छात्रों के नाम काटे जा चुके हैं। बताया जा रहा है सरकारी योजनाओं का दोहरा लाभ लेने के लिए कुछ छात्र सरकारी और प्राइवेट दोनों में एडमिशन कराकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। ऐसे छात्र कभी कभार सरकारी स्कूलों में भी पढ़ने जाते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग ने तीन दिन से ज्यादा बिना कारण बताए गैर हाजिर रहने वाले छात्रों के अभिभावकों को नोटिस जारी करने और इसके बाद नाम काटने का निर्देश दे रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।