BSEB Bihar Board: इंटर प्रथम चयन सूची पर नामांकन आज तक होगा
BSEB Bihar Board Nomination on Intermediate : इंटर दाखिले के प्रथम चयन सूची के आधार पर 14 जुलाई तक दाखिला लिया जाएगा। अभी तक 25 हजार छात्र स्लाइडअप के लिए आवेदन कर चुके हैं।
इंटर दाखिले के प्रथम चयन सूची के आधार पर 14 जुलाई तक दाखिला लिया जाएगा। अभी तक 25 हजार छात्र स्लाइडअप के लिए आवेदन कर चुके हैं। जिन छात्रों ने स्लाइडअप किया है, उनका नाम फिर द्वितीय चयन सूची में जारी किया जाएगा। वहीं जिन छात्रों को प्रथम चयन सूची के आधार पर स्कूल आवंटित हो चुके हैं, अगर वे वहां नामांकन नहीं लेते हैं तो उनका आवेदन ही रद्द कर दिया जाएगा। आवंटित स्कूल में दाखिला लेने के बाद ही छात्र स्लाइडअप के लिए आवेदन कर पाएंगे।
बता दें कि प्रथम चयन सूची में सैकड़ों छात्र ऐसे हैं जिन्हें बोर्ड द्वारा आवंटित स्कूल में दाखिला नहीं लेना है। ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड ने स्लाइडअप की सुविधा दी है। स्लाइडअप करने के बाद ही छात्र आवंटित स्कूल में बदलाव कर सकते हैं। कई छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है, इसको लेकर बिहार बोर्ड ने तमाम स्कूलों को पत्र भी लिखा है, जिससे छात्रों को सही जानकारी प्राप्त हो सके।
आठ लाख से अधिक हुआ अब तक दाखिला इंटर में दाखिला का दौर चल रहा है। अब तक आठ लाख से अधिक छात्रों का दाखिला हो चुका है। शेष बची सीटों पर 14 जुलाई तक और फिर द्वितीय और तीसरे चरण में दाखिला लिया जाएगा। जिन छात्रों का दाखिला तीसरे चरण में भी नहीं हो पाएगा, उन्हें सीधा दाखिला लेने का मौका दिया जाएगा।
फोकानिया और मौलवी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 तक
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फोकानिया और मौलवी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई तक होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए दो सौ रुपये शुल्क लेंगे। परीक्षा नियंत्रक मो. नूर इस्लाम ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया मदरसों के माध्यम से ही पूरी की जा रही है। अभी प्राइवेट छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। उनके लिए सूचना बाद में जारी होगी। रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी के लिए बोर्ड वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 7033438555 पर जानकारी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।