बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 62 परीक्षार्थी निष्कासित, 26 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए, देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar Board Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी। दोनों पाली मिलाकर राज्य भर से कुल 62 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं 26 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी। दोनों पाली मिलाकर राज्य भर से कुल 62 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं 26 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। सबसे ज्यादा फर्जी परीक्षार्थी नालंदा जिला से पकड़े गये। सारण से 12 और नालंदा से नौ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र पंकज कुमार ने बताया कि सभी चैप्टर से प्रश्न पूछे गये थे। वहीं महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुशरूपुर की विज्ञान शिक्षिका निशि कुमारी ने बताया कि प्रश्नपत्र संतुलित था। फॉर्मूला, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ज्यादा उलझानेवाले नहीं थे।
परीक्षा के दौरान बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसमें राजकीय बालक प्लस टू उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर, केबी सहाय प्लस टू उच्च विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा अच्छे से संचालित हो रही है।
आज होगी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 80 अंकों की होगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक होगी। सामाजिक विज्ञान में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल और आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रश्न रहेगा। परीक्षा दो पाली में होगी। दूसरी पाली दो से 4.45 बजे तक होगी।
जिलावार निष्कासन
नालंदा - 09, भोजपुर - 01, नवादा - 01, औरंगाबाद - 04, अरवल - 03, सारण - 12, सुपौल - 06, मधेपुरा - 02, खगड़िया - 04, जहानाबाद - 02, सीतामढ़ी - 01, गोपालगंज - 04, मधुबनी - 01, सहरसा - 03, जमुई - 01, बेगूसराय - 02, समस्तीपुर - 06
फर्जी परीक्षार्थी
नालंदा - 12, सुपौल - 06, मधुबनी - 02, कैमूर - 02, नवादा, बांका, बेगूसराय और कटिहार से एक-एक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।