Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Matric Exam 2022: bihar board 10th exam student photo will be on OMR and answer sheet

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 : ओएमआर और उत्तर पुस्तिका पर रहेगी परीक्षार्थी की फोटो

BSEB Bihar Board Matric Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका दोनों पर छात्र की फोटो रहेगी। फोटो से छात्र के चेहरे का मिलान वीक्षक आसानी से कर सकेंगे। इसके...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 5 Feb 2022 06:42 AM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Matric Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका दोनों पर छात्र की फोटो रहेगी। फोटो से छात्र के चेहरे का मिलान वीक्षक आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा उपस्थिति और अनुपस्थिति पत्रक पर भी छात्र की फोटो रहेगी। इससे फर्जी तरीके के परीक्षा दे रहे छात्र को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को दे दी है। इंटर परीक्षा के साथ ही मैट्रिक वार्षिक की तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रदेशभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली में आठ लाख 37 हजार और दूसरी पाली में आठ लाख 40 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बिहार बोर्ड
-  बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की शुरू
- सभी डीईओ कार्यालय में भेजी गयी परीक्षा सामग्री

रोल नंबर, नाम के साथ रहेगा सीट एलॉटमेंट
बोर्ड की मानें तो परीक्षा कक्ष में हर परीक्षार्थी के रोल नंबर, नाम के साथ ही सीट एलॉटमेंट किया जायेगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्देश दिया गया है। हर परीक्षार्थी के ओएमआर उत्तर पत्रक, प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका के साथ रोल नंबर और रोल कोड का मिलान किया जायेगा।

दस हजार पूर्ववर्ती और कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी भी शामिल
इस बार मैट्रिक परीक्षा में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल और बेटरमेंट के लिए दस हजार 293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन छात्रों में पांच हजार से अधिक छात्र दो विषय से अधिक में फेल थे। ये छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। नियमित परीक्षार्थी की कुल संख्या 15 लाख 27 हजार 991 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें