Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Matric Exam 2021: Bihar board said absent student will be declared failed in 10th social science exam

BSEB Bihar Board 10th Exam 2021 : बिहार बोर्ड ने कहा, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा नहीं दी तो होंगे फेल

मैट्रिक के सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली की परीक्षा में 8 मार्च को जो परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे, उन्हें इस विषय में अनुत्तीर्ण घोषित किया जायेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाMon, 22 Feb 2021 11:55 AM
share Share
Follow Us on

मैट्रिक के सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली की परीक्षा में 8 मार्च को जो परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे, उन्हें इस विषय में अनुत्तीर्ण घोषित किया जायेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों के माध्यम से परीक्षार्थियों को दी है। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि 19 फरवरी को आयोजित सामाजिक विज्ञान की प्रथम पाली के प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी है। यह परीक्षा आठ मार्च को प्रथम पाली में ली जायेगी।  

सामाजिक विज्ञान के प्रथम पाली में आठ लाख 46 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे

एफआईआर करने की धमकी दे रहे हैं अफसर : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक होने पर रविवार को फिर सरकार को घेरा। ट्वीट कर कहा कि आखिर सरकार को कितना आइना दिखाएं। पेपर के स्क्रीनशॉट को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि गत दिवस सेकेंड सीटिंग में होने वाला अंग्रेजी का पेपर हमारे पास दोपहर 1.13 बजे आ गया था और वही प्रश्नपत्र परीक्षा में था। उन्होंने पूछा कि किसे दोष देंगे। विपक्ष या पत्रकार को? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार जिन अधिकारियों की पीठ थपथपा रही है, वे उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए अधिकारी अब पेपर लीक होने की खबर देने वालों पर एफआईआर कर रहे हैं। कहा कि हमें ही लोग प्रतिदिन वाट्सएप पर परीक्षा से एक घंटे पहले प्रश्नपत्र भेज देते हैं।  एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सरकार को जानकारी है भी या नहीं कि विगत दो-तीन दिनों में गोपालगंज व मुजफ्फरपुर में सात लोगों की मौत हो चुकी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें