Bihar board exam 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आज से
BSEB Bihar board matric exam 2020: मैट्रिक परीक्षा होने से पहले मॉक टेस्ट देने का मौका मिलेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। अधिकतर जिलों में 23 जनवरी से मॉक टेस्ट शुरू होगा। हर दिन एक विषय का...
BSEB Bihar board matric exam 2020: मैट्रिक परीक्षा होने से पहले मॉक टेस्ट देने का मौका मिलेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। अधिकतर जिलों में 23 जनवरी से मॉक टेस्ट शुरू होगा। हर दिन एक विषय का मॉक टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए स्कूल अपने स्तर पर एक समय निर्धारित करेगा।
मॉक टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी डीईओ को प्रश्न पत्र की सॉफ्ट कॉपी भेज दी है। परीक्षा हर दिन मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के पैटर्न पर आधारित प्रश्न पत्र के अनुसार ली जाएगी। पहली बार मैट्रिक परीक्षा के पहले मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। मॉक टेस्ट देकर मैट्रिक परीक्षार्थी अपनी परीक्षा का आकलन कर पायेंगे। ज्ञात हो कि इन दिनों स्कूलों में क्रैश कोर्स चल रहा है। इस दौरान मॉक टेस्ट का आयोजन हो रहा है।
56 सौ स्कूलों में होगा
मॉक टेस्ट का आयोजन हर दिन किया जाएगा। तीन घंटे की परीक्षा में 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने को दिया जायेगा। मालूम हो कि क्रैश कोर्स फरवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा। मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी। मॉक टेस्ट का आयोजन 56 सौ स्कूलों में शुरू किया गया है। इस दौरान लगभग 15 लाख परीक्षार्थियों को फायदा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।