BSEB Bihar Board Intermediate Admission 2021 : इंटर में 17 लाख दो हजार सीटों पर होगा दाखिला, बिहार बोर्ड ने संकायवार कॉलेज और स्कूलों की सूची की जारी
बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य भर के इंटर स्कूल और कॉलजों में ऑन लाइन नामांकन के लिए संकाय वार सीटों की घोषणा की दी गयी है। छात्र कॉलेज और स्कूल की सीटों के मुताबिक...
बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य भर के इंटर स्कूल और कॉलजों में ऑन लाइन नामांकन के लिए संकाय वार सीटों की घोषणा की दी गयी है। छात्र कॉलेज और स्कूल की सीटों के मुताबिक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार राज्य भर के 3564 स्कूल और कॉलेज मिलाकर कुल 17 लाख दो हजार सीटों पर नामांकन होगा। इसमें सरकारी, गैर सरकारी, संबंद्ध व एफिलिएटेड कॉलेज और स्कूल शामिल है।
ज्ञात हो कि इस बार इंटर दाखिला में सीटें नहीं बढ़ी है। जबकि 2019 की तुलना में 2020 में लगभग दो लाख से अधिक सीटें बढ़ी थी। चुकि कोरोना संक्रमण संबद्धता की प्रक्रिया नहीं हो पाया। इस बार भी 2020 की तरह 17 लाख दो हजार सीटों पर दाखिला होगा। राज्य के इंटर स्कूल और कॉलेजों में इस बार 702576 सीटें कला संकाय में, 768156 सीटें विज्ञान संकाय में, 229748 सीटें वाणिज्य संकाय में हैं, तथा एग्रीकल्चर में राज्य भर में 1520 सीटें हैं। इन सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है। इंटर के लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर किया जाएगा।
- मैट्रिक उत्तीर्णता से लगभग पांच लाख अधिक सीटें
इंटर दाखिला में हर छात्र को मौका मिले, इसके लिए मैट्रिक उत्तीर्णता से अधिक सीटें इंटर स्कूल और कॉलेजों में है। इस बार मैट्रिक में 12 लाख 93 हजार 054 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जबकि 17 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होगा। बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य राज्यों के छात्र भी इंटर में नामांकन ले रहे है। ऐसे में उन छात्रों को फायदा होगा।
- आपत्ति लेने के बाद शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
बिहार बोर्ड ने राज्य भर के स्कूल और कॉलेजों को संकायवार सीटों पर शिकायत दर्ज करने का 13 जून तक समय दिया है। अगर किसी स्कूल या कॉलेज के सीटों में कोई त्रुटि है तो वो इस पर आपत्ति दे सकते है। बोर्ड की मानें तो 13 जून के बाद ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा।
11वीं में दाखिला के लिए संकायवार सीटें
संकाय - कुल सीटें
विज्ञान - 702576
कला - 768156
वाणिज्य - 229748
कृषि - 1520
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।