Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Result 2023 date : Bihar Board 12th Resul topper will come out of seven schools

BSEB Bihar Board Inter Result 2023 : इस जिले के सात स्कूलों में से निकलेंगे बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर

BSEB Bihar Board Inter Result 2023 : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सात प्लस 2 स्कूल-कॉलेज से इंटर के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगाई गई हैं। मंगलवार देर शाम मूल्यांकन और प्रैक्टिकल केन्द्र

प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुरWed, 15 March 2023 08:57 AM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Inter Result 2023 : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सात प्लस 2 स्कूल-कॉलेज से इंटर के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगाई गई हैं। मंगलवार देर शाम मूल्यांकन और प्रैक्टिकल केन्द्रों पर पहुंचे बिहार बोर्ड कर्मी इन कॉपियों को अपने साथ ले गए। इनमें साइंस के विभिन्न विषयों और इंटरप्रेन्योरशीप की प्रैक्टिकल की कॉपियां शामिल हैं। जिले से मंगाई जाने वाली कॉपियों की सूची देर शाम बोर्ड की ओर से भेजी गई। यही नहीं, विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों से जिले के इंटर टॉपर परीक्षार्थियों की कॉपियों के साथ प्रैक्टिकल की कॉपियां भी मंगाई गई हैं। केन्द्रों को अन्य जिलों के विद्यार्थियों की कॉपियों को भी बारकोड के अनुसार भेजने को कहा गया है।

साइंस और इंटरप्रेन्योरशीप की उत्तरपुस्तिकाएं मंगाई गईं
जिले से एलएस कॉलेज से बायो, फिजिक्स, केमेस्ट्री की प्रैक्टकल कॉपियां मंगाई गई हैं। वहीं, रामेश्वर कॉलेज से इंटरप्रेन्योरशीप की कॉपियां मंगाई गई हैं। आरडीएस कॉलेज से भी इंटरप्रेन्योरशीप की प्रैक्टिकल की कॉपियां बोर्ड ने मंगाई हैं। हाईस्कूल मुरौल से केमेस्ट्री, बायो और फिजिक्स की कॉपियां, पुरुषोत्तमपुर हाईस्कूल से इंटरप्रेन्योरशीप, मुशहरी जमालाबाद प्लस 2 स्कूल से फिजिक्स और केमेस्ट्री, बैद्यनाथपुर प्लस 2 स्कूल से फिजिक्स और केमेस्ट्री की प्रैक्टिकल कॉपियां बोर्ड के कर्मी ले गए। इसके साथ ही पांच मूल्यांकन केन्द्र से 80 कॉपियां कर्मी ले गए हैं। सभी मूल्यांकन केन्द्र से 8-20 के बीच कॉपियां गई हैं। 

अधिकारियों के अनुसार साइंस और कॉमर्स टॉपर जिसमें प्रैक्टिकल होता है, उनकी कॉपियां गई हैं। अभी किन विद्यार्थियों को इंटरव्यू में जाना है, इसकी सूची नहीं भेजी गई है। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से हुई थी। कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें