Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Result 2021: Nandini of Bhagalpur became second topper in arts of TNB College want to become an IAS officer

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 : भागलपुर के टीएनबी कॉलेज की नंदिनी बनी आर्ट्स में सेकेंड टॉपर, आईएएस अफसर बनने की तमन्ना

बिहार में भागलपुर के टीएनबी कॉलेज की छात्रा नंदिनी भारती कला संकाय में सेकेंड टॉपर (461 अंक) रही है। लहेरी टोला के रहने वाले शंकर प्रसाद गुप्ता और कुमारी उषा गुप्ता की तीसरी बेटी नंदिनी आईएएस बनने की...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, भागलपुरSat, 27 March 2021 09:41 AM
share Share

बिहार में भागलपुर के टीएनबी कॉलेज की छात्रा नंदिनी भारती कला संकाय में सेकेंड टॉपर (461 अंक) रही है। लहेरी टोला के रहने वाले शंकर प्रसाद गुप्ता और कुमारी उषा गुप्ता की तीसरी बेटी नंदिनी आईएएस बनने की तमन्ना रखती है। नंदिनी बताती है कि आईएएस बनने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। बीएचयू से स्नातक करने के बाद दिल्ली में रहकर तैयारी करुंगी। सफलता के पीछे स्वअध्याय और मां-बहन का सहयोग रहा है।

सकारात्मक सोच व रुटीनबद्ध पढ़ाई को बताया सफलता का मूल मंत्र
गोपालगंज। सेल्फ स्टडी व रिवीजन से सूबे में तीसरा स्थान पाने वाले अभिषेक का कहना है कि मैंने रूटीन तैयार कर सेल्फ स्टडी कर सिलेबस को पूरा किया। रिवीजन पर फोकस था। कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था। थोड़ी परेशानी हुई। पढ़ाई के दौरान मोबाइल पर ही शिक्षकों से बात कर मागदर्शन लिया। संकल्प व सकारात्म सोच के साथ नियमित व रूटीनबद्ध पढ़ाई ही सफलता का मूलमंत्र है। 

दूसरा स्थान प्राप्त कर मो. चांद ने किशनगंज का किया नाम रोशन 
किशनगंज। शहर के मोतीबाग नवाबगंज के लाल मो. चांद ने गरीबी को अपनी सफलता की राह में बाधा नहीं दिया। इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में मो. चांद ने 470 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। पेशे से ग्रिल मजदूर पिता वसी अहमद एवं गृहिणी मां नूरी बेगम ने हर कदम पर हौसला बढ़ाते हुए बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया। कामयाबी का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया।

एहेतशाम ने कॉमर्स में बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया
किशनगंज। स्कूल इंटर हाई स्कूल किशनगंज के छात्र मोहम्मद एहेतशाम ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है। मोहम्मद एहेतशाम को 468 अंक मिले।  मोहम्मद एहेतशाम
के पिता इस्लामुद्दीन का देहांत हो चुका है और मां मेहदी निगार गृहिणी हैं। धोबिनिया रायपुर पंचायत पोठिया प्रखंड निवासी मोहम्मद एहेतशाम  ने बताया कि मैं प्रतिदिन 10   घंटे पढ़ाई करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। 

बाढ़ का अमन राज साइंस में सेकंड टॉपर बना
बाढ़। बाढ़ के पंचशीलनगर निवासी अमन राज ने पूरे बिहार में इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में सेकंड टॉपर बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सैयद निहाल हसन कॉलेज बाढ़ के छात्र अमन को परीक्षा में 470 अंक हासिल हुए हैं। अब उसका इरादा आईआईटी करने के बाद आईपीएस बनने का है। पिता अजय कुमार सिन्हा बाढ़ के सैयद निहाल हसन कॉलेज में सहायक के पद पर तैनात हैं , जबकि मां रेखा सिन्हा पंडारक प्रखंड के सरहन मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं । वह मूलत: सरहन गांव का निवासी है और उसके परिजन बाढ़ के पंचशील नगर में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। अमन ने मैट्रिक की परीक्षा स्थानीय मलाही के उत्क्रमित उच्च विद्यालय से की है। अमन राज की बहन अलका सिन्हा नवादा जिला मुख्यालय में पोस्टल सहायक के पद पर कार्यरत है, जबकि दूसरी बड़ी बहन काजल आर्य बीएससी पार्ट 2 की छात्रा है। अमन राज ने बाढ़ में ही रहकर पढ़ाई की है। अमन राज ने बताया कि वह 15 घंटे तक प्रतिदिन स्वाध्याय कर अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसमें उसकी बड़ी बहन का बहुत बड़ा योगदान है। उसने कहा कि माता पिता के गाइडलाइन के अनुसार ही पढ़ाई की।  उसके अनुसार स्वाध्याय और रेगुलर पढ़ाई ही सफलता का मूल मंत्र है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें