Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Result 2021 district wise toppers list released know about the topping students from your district

BSEB बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 जिलेवार टॉपर्स लिस्ट जारी, जानिए आपके जिले से टॉप करने वाले छात्रों के बारे में

Bihar Board 12th Toppers List 2021: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए। इस बार इंटर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों में कुल 78.4 फीसदी छात्र सफल हुए। इस बार के रिजल्ट में खास...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 26 March 2021 08:02 PM
share Share

Bihar Board 12th Toppers List 2021: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए। इस बार इंटर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों में कुल 78.4 फीसदी छात्र सफल हुए। इस बार के रिजल्ट में खास बात रही कि तीनों संकाय, सांइस, आर्ट्स और कॉमर्स में बेटियों ने टॉप किया है। राज्य स्तर पर टॉप-5 में स्थान हासिल करने में भी बेटिंया आगे रहीं। बिहार बोर्ड ने बताया कि इंटर परीक्षा में इस साल 13.4 लाख छात्रों का रिजल्ट 21 दिनों के अंदर घोषित किया गया जो कि पूरे देश में अपने लिए एक कीर्तिमान है। 13 लाख से अधिक छात्रों के लिए 71.59 लाख उत्तरपुस्तिकाएं लगीं जिनका मूल्यांकन 21 दिनों के भीतर कर लिया गया। 

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजों के साथ ही टॉप-5 छात्रों की सूची व जिलेवार टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई। किस जिले से किन-किन छात्रों ने टॉप किया है आगे देखिए-

सबसे ज्यादा छात्र सेकंड डिविजल पास:
बिहार बोर्ड के अनुसार, इस बार सफल विद्यार्थियों में 361597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 542993 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 141352 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में कुल 1340267 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें 696589 छात्र तथा 643678 छात्राएं थीं। आज घोषित हुए परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में सोनाली कुमारी ने 471 (94.20%), वाणिज्य संकाय में सुगंधा कुमारी ने 471 (94.20%) अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कला संकाय में मधु भारती एवं कैलाश कुमार ने 463-463 (92.60%) अंका पाकर प्रथम स्थान हासिल किया।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें