Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar board: Inter exam to start from 3rd February 12 lakh students will attend the exams

BSEB Bihar board: 3 फरवरी से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, 12 लाख छात्रों की धड़कनें बढ़ीं

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी, इसमें  1205390 अभ्यार्थी  शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा नजदीक आते देख बहुत से छात्रों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। बोर्ड ने इसके लिए...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टीम, पटनाSat, 1 Feb 2020 05:51 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी, इसमें  1205390 अभ्यार्थी  शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा नजदीक आते देख बहुत से छात्रों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। बोर्ड ने इसके लिए 1283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 82 परीक्षा केंद्र पटना जिले में बनाए गए हैं । शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने कहा कि कदाचार रोकने के लिए इस बार छात्र ओएमआर सीट पर परीक्षा देंगे। इसपर परीक्षार्थी को फोटो लगे होंगे।  बोर्ड की ओर से परीक्षार्थी के बदले दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देने से रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

 

उत्तर पुस्तिका के अनुसार बैठेंगे छात्र

परीक्षा कक्ष में छात्र रौल नंबर और उत्तर पुस्तिका के नं. के अनुसार बैठेंगे। उत्तर पुस्तिका पर पहले से ही छात्र के रॉल नंबर लिखे होंगे। इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी। इसके बाद 17फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। इंटर की परीक्षा देने आने वाले छात्रों की दो बार जांच होगी। एक बार जब वो परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे और फिर  उनके कमरे में प्रवेश करने पर। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर  सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जायेगी। अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को भी कहा है कि वे अपने अपने स्तरों से भी परीक्षा केंद्र पर विशेष निगरानी रखेंगे।

 

10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा

आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले लेकर खत्म होने  2 घंटे बाद तक परीक्षा केंद्रों पर 144 धारा लागू रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। अगर समय पर वो नहीं पहुंचते हैं तो उनको परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। छात्रों को  प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों के कॉपी पर फोटो होगा। अगर उनके फोटो धुंधली है तो उन्हें अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड साथ रखना होगा।

 

गड़बड़ी  रोकने के लिए कंट्रोल रुम बनाए गए

बिहार बोर्ड ने परीक्षा के संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर छात्र 612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें