Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Exam 2023: Last date of enrollment in Bihar Board Class 11 extended till 30 January

BSEB Bihar Board Inter Exam 2023 : बिहार बोर्ड कक्षा 11 में नामांकन की लास्ट डेट 30 जनवरी तक बढ़ी

BSEB Bihar Board Inter Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021-23 के तहत कक्षा 11 में एडमिशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 30 जनवरी 2022...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Jan 2022 03:10 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Inter Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021-23 के तहत कक्षा 11 में एडमिशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 30 जनवरी 2022 तक अपना नामांकन करा सकते हैं। इसस पहले बिहार बोर्ड ने एडमिशन लेने से चूके अभ्यर्थियों के लिए 10 जनवरी तक आवेदन का मौका दिया था। इससे पहले बीएसईबी इंटर एडमिशन की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2021 थी।

पूर्व की भांति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाइट inter23.biharboardonline.com के माध्यम से भरा जाएगा। साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने  रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन आवेदन शुल्क जमा नहीं हुआ वे 10 जनवरी 2022 तक आवेदन शुल्क भी जमा करा सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है लेकिन अभी आवेदन शुल्क जमा नहीं हुआ वे भी 30-01-2022 तक अपना आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 एवं 2235161 पर संपर्क किया जा सकता है।

Image

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें