Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board: Inter compartmental and special examination from tomorrow

BSEB Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा कल से

Bihar Board Compartmental Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के नतीजे 23 मार्च को जारी किए गए थे। अब इस परीक्षा में जो छात्र एक या दो विषय से फेल हो गए हैं उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा कल 29 अ

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, पटनाSun, 28 April 2024 05:14 AM
share Share

BSEB Bihar Board 12th Compartmental Exam 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2024 का आयोजन 29 अप्रैल से 11 मई तक होगा। इस बार दोनों परीक्षाओं के कुल 48,386 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 22 हजार 200 छात्राएं और 26 हजार 186 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। इस वर्ष 11068 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। शेष 37 हजार 318 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में भाग लेंगे। पटना जिला में 2,900 परीक्षार्थियों के लिए पांच केन्द्र बनाये गए हैं।

परीक्षा भवन में 30 मिनट पहले करना है प्रवेश परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। देर से आने वाले को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाहन 930 बजे से 30 मिनट पूर्व और द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को 2 बजे से 30 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी अथवा मैगनेटिक घड़ी पहनकर आना वर्जित है।

23 मार्च को जारी हुआ था बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट:
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 23 मार्च 2024 को दोपहर डेढ़ बजे घोषित किया गया था। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में इस बार 87 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सबसे ज्यादा छात्र कॉमर्स में 94.88 फीसदी सफल हुए हैं। इस साल साइंस में 87.80%, कॉमर्स में 94.88% और आर्ट्स में 86.15% छात्र पास हुए हैं। साइंस में टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं। इस प्रकार तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं। इस साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स ऐंड साइंस, पटना के तुषार कुमार ने 96.40% अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की। दूसरे स्थान पर 96.40% के साथ पटना की निशि सिन्हा टॉपर रहीं। वहीं 94.40% अंकों के साथ पटना की तनु कुमारी ने तीसरी रैंक अपने नाम दर्ज की। आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने 88.07% मार्क्स लाकर बाजी मारी है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें