Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter and Matric Scrutiny Exam Marksheet and Provisional Certificate issued

BSEB बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक स्क्रूटनी परीक्षा की मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी

BSEB Bihar Board Result : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के स्क्रूटनी के मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के स्क्रूटिनी एवं विशेष ग्रेस अंक से उत्तीर्ण...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 27 Aug 2021 03:39 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Result : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के स्क्रूटनी के मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के स्क्रूटिनी एवं विशेष ग्रेस अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी से संबंधित मार्कशीट एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंटर और मैट्रिक परीक्षा के ये सभी सर्टिफिकेट सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में विवरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के विद्यार्थियों के मार्कशीट एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट आदि अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 27 अगस्त 2021 से स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से प्राप्त करेंगे। 

इसके बाद विद्यालय प्रधान अपने स्कूल के विद्यार्थियों को उनके सर्टिफिकेट यथा संभव उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें