Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Admission 2022: 10 lakh seats for girls admission in Bihar Board Inter schools

BSEB Bihar Board Inter Admission 2022: बिहार बोर्ड इंटर में बेटियों के दाखिले के लिए हैं 10 लाख सीटें

BSEB Bihar Board: बिहार बोर्ड इंटर में बेटियों के दाखिले के लिए इस बार 10 लाख सीटें हैं। बिहार बोर्ड द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर 18 लाख 28 हजार 870 सीटें नामांकन के लिए जारी की गई हैं।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 16 June 2022 08:31 AM
share Share

बिहार बोर्ड इंटर में बेटियों के दाखिले के लिए इस बार 10 लाख सीटें हैं। बिहार बोर्ड द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर 18 लाख 28 हजार 870 सीटें नामांकन के लिए जारी की गई हैं। इसमें केवल छात्राओं के लिए दस लाख सीटें हैं। इसमें राज्य भर के तमाम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और कोएड स्कूल शामिल हैं। इस बार मैट्रिक परीक्षा में करीब छह लाख छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। ज्ञात हो कि राज्य भर में 15 सौ से अधिक केवल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। इसके अलावा सैकड़ों बालक स्कूलों को कोयेड कर दिया गया है। इससे इन स्कूलों में भी छात्राओं को नामांकन लेने का मौका मिलेगा।

सीबीएसई और सीआईएससीई के रिजल्ट के बाद फिर निकलेगी तिथि : बिहार बोर्ड की मानें तो सीबीएसई और सीआईएससीई का रिजल्ट जारी होने के बाद फिर बोर्ड द्वारा ओएफएसएस पर आवेदन की तिथि जारी की जाएगी।

जिलावार स्कूल और कॉलेजों में छात्राओं के लिए कुल सीटें
अररिया 4184
अरवल 723
औरंगाबाद 8496
बांका 2464
बेगूसराय 4672
भागलपुर 10232
भोजपुर 5836
बक्सर 5030
दरभंगा 6550
पूर्वी चंपारण 11407
गया 8631
गोपालगंज 3758,
जमुई 4350
जहानाबाद 1129
कैमूर 3629
कटिहार 4974
खगड़िया 1598
किशनगंज 2864
लखीसराय 2239
मधेपुरा 2996
मधुबनी 7944
मुंगेर 2284
मुजफ्फरपुर 8894
नालंदा 7831
नवादा 6165
पटना 25795
पूर्णिया 5527
रोहतास 8424
सहरसा 4206
समस्तीपुर 6783
सारण 4361
शेखपुरा 720
शिवहर 758
सीतामढ़ी 6803
सीवान 5632
सुपौल 3760
वैशाली 3090

आपत्ति लेने की तिथि खत्म
बिहार बोर्ड ने स्कूल और कॉलेज को जारी संकायवार सीटों की त्रुटि पर आपत्ति दर्ज करने को कहा था। स्कूल-कॉलेज को 14 जून तक ही आपत्ति दर्ज करना था। अब बोर्ड द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की जाएगी। इसके लिए बुधवार को बिहार बोर्ड में बैठक आयोजित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें