बिहार बोर्ड इंटर : दाखिला लेने की तिथि 10 तक बढ़ी, स्पॉट नामांकन को आवेदन कल तक
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडएट 2021-23 सत्र के लिए स्पॉट नामांकन के आवेदन की तिथि आठ अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले ऑनलाइन आवेदन चार से छह अक्टूबर तक निर्धारित थी। वहीं, बोर्ड ने नामांकन लेने की तिथि 10...
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडएट 2021-23 सत्र के लिए स्पॉट नामांकन के आवेदन की तिथि आठ अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले ऑनलाइन आवेदन चार से छह अक्टूबर तक निर्धारित थी। वहीं, बोर्ड ने नामांकन लेने की तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। छात्र अब दस अक्टूबर तक नामांकन ले सकते हैं। जबकि पहले 9 अक्टूबर तक ही नामांकन लेना था।
ज्ञात हो कि इंटर नामांकन के लिए स्पॉट नामांकन की तिथि बोर्ड द्वारा जारी की गयी। बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों को 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन अपडेशन करने का निर्देश दिया है। इससे पहले तीन चयन सूची पर पांच लाख के लगभग छात्रों ने नामांकन लिया है। स्पॉट नामांकन में पांच लाख 56 हजार छात्रों को नामांकन का मौका मिलेगा। बता दें कि बोर्ड ने पहले मेधा सूची के आधार पर छात्रों को स्कूल-कॉलेजों में नामांकन का मौका दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।