Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : More than 5 and a half lakh seats will have spot admission

बिहार बोर्ड इंटर : साढ़े 5 लाख से ज्यादा सीटों पर होगा स्पॉट दाखिला

इंटर स्कूल और कॉलेज में स्पॉट नामांकन के लिए रिक्त सीटों की सूची जारी हो गई है। बिहार बोर्ड की मानें तो पांच लाख 56 हजार 880 रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन का मौका दिया गया है। जिन छात्रों ने अभी तक...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 5 Oct 2021 10:32 AM
share Share

इंटर स्कूल और कॉलेज में स्पॉट नामांकन के लिए रिक्त सीटों की सूची जारी हो गई है। बिहार बोर्ड की मानें तो पांच लाख 56 हजार 880 रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन का मौका दिया गया है। जिन छात्रों ने अभी तक इंटर में नामांकन नहीं लिया है, वो छात्र अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल में नामांकन ले सकते हैं। बोर्ड द्वारा प्रदेश भर के 38 जिलों के कॉलेज और स्कूलों की संकाय वार रिक्त सीटें जारी की गयी है।

सबसे ज्यादा पटना जिले के स्कूल और कॉलेज में सीटें खाली हैं। पटना जिले के विभिन्न कॉलेज और स्कूल मिलाकर 65 हजार 450 सीटें अभी रिक्त हैं। इनमें एएन कॉलेज से लेकर सभी प्रसिद्ध कॉलेज में सीटें हैं। वहीं दरभंगा के कॉलेज और स्कूल मिलाकर 37 हजार 407, सारण में 31 हजार 199 और वैशाली में 23 हजार 847 में सबसे ज्यादा सीटें खाली है। प्रदेश भर के कॉलेज और स्कूल की बात करें तो सबसे ज्यादा सीटें विज्ञान संकाय में है। विज्ञान संकाय में एक लाख 97 हजार 272 सीटों के लिए स्पॉट नामांकन का मौका बोर्ड दे रहा है। वहीं वाणिज्य संकाय में एक लाख 81 हजार 469 सीटों और कला संकाय में एक लाख 77 हजार 815 सीटों पर स्पॉट नामांकन ले सकते हैं। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा 3664 कॉलेज और स्कूल के 15 लाख से अधिक सीटें जारी की गई थी।

संकायवार के अलावा कृषि में भी सीटें खाली: बिहार बोर्ड की ओएफएसएस वेबसाइट की मानें तो विज्ञान, कला, वाणिज्य के अलावा कृषि में भी सीटें रिक्त हैं। प्रदेश के सभी 38 जिलों को मिलाकर 324 सीटें अभी खाली हैं। कृषि में सबसे ज्यादा लखीसराय जिले में 84 सीटें रिक्त हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो सीतामढ़ी, समस्तीपुर, नवादा और मुजफ्फरपुर जिले को छोड़कर सभी जिलों में कृषि में सीटें रिक्त हैं।

पटना जिले में सबसे ज्यादा सीटें खाली
एएन कॉलेज में कला संकाय में 198 तो विज्ञान में सात सीटें रिक्त हैं। वहीं कॉमर्स कॉलेज में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में क्रमश: 66, 47 और 12 सीटों पर स्पॉट नामांकन होगा। गंगादेवी महिला कॉलेज में कला में 511, विज्ञान में 342 सीटें रिक्त हैं। बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में कला, विज्ञान और वाणिज्य में क्रमश: 79, 75 और 114 सीटों पर स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पटना जिले में कला संकाय में 25 हजार 484 सीटें, वाणिज्य में 16 हजार 840 और विज्ञान में 23 हजार 119 सीटें स्पॉट नामांकन के लिए हैं।

जिला वार कॉलेज और स्कूल में खाली सीटें
अररिया 10912, अरवल 6407, औरंगाबाद 11401, बांका 10332, बेगूसराय 15716, भागलपुर 18089, भोजपुर 12984, बक्सर 9055, दरभंगा 37407, पूर्वी चंपारण 17576, गया 23766, गोपालगंज 4991, जहानाबाद 7911, जमुई 12908, कैमूर 9317, कटिहार 11480, खगड़िया 7059, किशनगंज 6053, लखीसराय 10134, मधेपुरा 19342, मुंगेर 17188, मुजफ्फरपुर 23913, नालंदा 22079, नवादा 10614, पटना 65450, पूर्णिया 8921, रोहतास 15843, सहरसा 8145, समस्तीपुर 14354, सारण 31199, शेखपुरा 5511, शिवहर 1723, पं. चंपारण 8873 सीतामढ़ी 13710, सीवान 14226, सुपौल 8444, वैशाली 23847

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें