BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : बिहार के 2165 इंटर स्कूलों में पढ़ेंगी बेटियां, एडमिशन जारी
बिहार के सभी इंटर स्कूलों में बेटियां नामांकन ले पायेंगी। राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार बोर्ड द्वारा उन सभी इंटर स्कूलों में छात्राओं को नामांकन का मौका दिया जा रहा है, जहां पर केवल छात्र ही पढ़ते...
बिहार के सभी इंटर स्कूलों में बेटियां नामांकन ले पायेंगी। राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार बोर्ड द्वारा उन सभी इंटर स्कूलों में छात्राओं को नामांकन का मौका दिया जा रहा है, जहां पर केवल छात्र ही पढ़ते थे। सभी ब्वायज स्कूलों को कोएड किया जा रहा है। इससे अब छात्राएं केवल बालिका स्कूल तक सीमित नहीं रहेंगी बल्कि अपनी पसंद के स्कूलों में नामांकन ले पायेंगी।
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर में दाखिला लिया जा रहा है। प्रथम चयन सूची के आधार पर छात्राएं नामांकन ले रही है। बोर्ड द्वारा 3664 स्कूल और कॉलेज के लिए सीट आवंटन किया गया है। इसमें दो हजार स्कूल शामिल है।
बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन के लिए आवेदन मांगे गये थे। आवेदन के समय छात्रों को स्कूल कॉलेज का 20 विकल्प देना था। इसमें ज्यादातर छात्राओं ने उन स्कूलों का विकल्प दिया था जिसे इस साल कोएड किया गया है। पहले ये स्कूल छात्र के लिए ही केवल था।
11वीं नामांकन में छात्राओं की संख्या अधिक : राज्य सरकार ने इंटर के 15 सौ से अधिक इंटर स्कूलों को कोएड किया है। इससे इंटर में छात्राओं का नामांकन अधिक हुआ है। बिहार बोर्ड द्वारा अभी प्रथम चयन सूची ही जारी की गयी है। इसके तहत 31 अगस्त तक इंटर में नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद दूसरी और तीसरी चयन सूची जारी होगी। प्रथम चयन सूची के आधार पर एक लाख से अधिक छात्राओं ने नामांकन ले लिया है।
सौ साल होने पर सीएम ने दिया था निर्देश
पटना हाई स्कूल 2019 में सौ साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र वाले स्कूलों में भी छात्राओं को पढ़ने का मौका देने का बात कही थी। मुख्यमंत्री के कहने के बाद 2020 और अब 2021 में सभी बालक विद्यालय में इंटर नामांकन में छात्राओं को मौका दिया जाने लगा है।
केस-1
मिलर हाईस्कूल पूरी तरह से छात्रों का स्कूल है। लेकिन इंटर में अब इस स्कूल में छात्राएं भी नामांकन लेती हैं। 11वीं में बड़ी संख्या में छात्राओं ने नामांकन लिया है।
केस-2
पटना कॉलेजिएट हाईस्कूल में इंटर में कई छात्राओं ने दाखिला लिया है। बोर्ड द्वारा मांगे गये स्कूल विकल्प में छात्राओं ने पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल भरा था।
जिले के 234 स्कूल-कॉलेज में 176 स्कूल और कॉलेज कोएड हैं। छात्राएं इसमें नामांकन ले रही हैं। इंटर नामांकन में छात्राएं आगे बढ़ रही हैं। -अमित कुमार, डीईओ, पटना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।