Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter Admission 2021-23: OFSS Bihar Board has extended the last date for registration in class 11th see update

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021-23 : बिहार बोर्ड ने 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई, देखिए अपडेट

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021-23 : बिहार के विभिन्न प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन सूचीकरण व अनुमति...

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाThu, 18 Nov 2021 09:36 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021-23 : बिहार के विभिन्न प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन सूचीकरण व अनुमति आवेदन 18 नवंबर तक भरा जाना था, जिसे बिहार बोर्ड ने बढ़ा कर 5 दिसंबर कर दिया है।

ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में दाखिला लेने वाले छात्र अब पांच दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल और कॉलेजों द्वारा कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में एडमिशन लेने वाले छात्र ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट inter23.biharboardonline.com से डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद कॉलेज और स्कूल प्रशासन द्वारा आवेदन फार्म छात्र को दिया जा,गा। छात्र द्वारा फार्म भरवाने के बाद पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरेंगे और शुल्क जमा करेंगे। कॉलेज और स्कूल द्वारा आवेदन की दो प्रति डाउनलोड की जायेगी। एक प्रति कॉलेज या स्कूल के पास रहेगी और दूसरी प्रति छात्र के पास रहेगी। हर स्कूल कॉलेज को सात चरण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसमें पहला सभी स्कूल और कॉलेज प्रधान को बोर्ड वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करनी है।इसके बाद फार्म भरना है।

फार्म भरने के बाद स्टूडेंट्स से वेरिफिकेशन करना है। इसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा होगा। शुल्क का वेरिफिकेशन होने के बाद सभी छात्रों की सूची को अपलोड करनी होगी। इसके बाद प्रक्रिया खत्म होगी। प्राचार्य अपने यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉग-इन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें