Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter 2021-23: Bihar Board class 11 enrollment Date extended admission will be done from the first selection list till August 31

BSEB Bihar Board Inter 2021-23 : बिहार बोर्ड की कक्षा 11 में नामांकन की तिथि बढ़ी, पहली चयन सूची से 31 अगस्त तक होंगे एडमिशन

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में सत्र 2021-23 के लिए इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहली मेधा सूची के अनुसार 24 अगस्त...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 24 Aug 2021 06:00 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Inter Admission 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में सत्र 2021-23 के लिए इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहली मेधा सूची के अनुसार 24 अगस्त (मंगलवार) तक इंटर प्रथम वर्ष का नामांकन होना था जिसे अब 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

छात्र ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस) पोर्टल पर जाकर पहली चयन सूची से अब 31 अगस्त 2021 तक अपना नामांकन करा सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक- OFSS Bihar 

साथ ही शिक्षण संस्थानों को 31 अगस्त तक नामांकित विद्यार्थी का ओएफएसएस पोर्टल पर अपडेशन 01 सितंबर 2021 तक करना होगा। 

यदि किसी विद्यार्थी के नामांकन को प्राचार्य द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर 01-09-2021 तक ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जाएगा तो समझा जाएगा कि सबंधित विद्यार्थी अपने स्कूल/कॉलेज में नामांकन के लिए उपस्थित नहीं हुआ। शेष सीटों को रिक्त मानते हुए दाखिले की दूसरी और तीसरी चयन सूची जारी की जाएगी।Image

छात्रों को छूट है कि वे न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकते हैं। इनके आधार पर ही दूसरी लिस्ट तैयार की जाएगी। बोर्ड ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे नामांकन के बाद ओएफएसएस पोर्टल पर नामांकन लिस्ट अपलोड करें। लापरवाही होने पर संबंधित संस्थान के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।  

तीन मेरिट लिस्ट होंगी जारी
चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर नामांकन के लिए तीन मेधा सूची जारी करने का प्रावधान है। संस्थानों में सीटें खाली रहने पर समिति द्वारा दूसरी मेधा सूची जारी होगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहती है तो तीसरी मेधा सूची जारी होगी। बाद में इन सीटों को अन्य माध्यमों से भरा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें