Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Inter 2021-23 Admission: Date of spot enrollment for Bihar Board Inter Exam 2023 extended till December 27

BSEB Bihar Board Inter 2021-23 Admission: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए में स्पॉट नामांकन की डेट 27 दिसंबर तक बढ़ी

BSEB Bihar Board Inter 2021-23 Admission: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने इंटरमीडिएट 2021-23 सत्र में नामांकन से वंचित रह गए छात्रों के लिए एक और मौका दिया है। बिहार बोर्ड ने अब इंटर...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, पटना Sun, 19 Dec 2021 04:55 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board Inter 2021-23 Admission: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने इंटरमीडिएट 2021-23 सत्र में नामांकन से वंचित रह गए छात्रों के लिए एक और मौका दिया है। बिहार बोर्ड ने अब इंटर स्पॉट नामांकन की डेट 18 से 27 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है।

ज्ञात हो कि स्पॉट नामांकन 17 से 22 अक्टूबर तक हुआ था। लेकिन अब भी कई स्कूल और कॉलेजों में विषयवार सीटें रिक्त हैं। बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों को नामांकन के लिए रिक्त सीटों की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा है। इसके साथ ही जो छात्र नामांकन लेंगे, उनकी सूचना 28 दिसंबर तक अपडेट करने का निर्देश भी दिया है। 

यह मौका सीबीएसई और आईसीएसई से दसवीं पास छात्रों के लिए भी। जो छात्र ओएफएसएस (OFSS) के माध्यम से प्रथम, द्वितीय चयन सूची में चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं ले पाये थे, स्पॉट नामांकन के तहत जिन विद्यार्थियों का नामांकन विद्यालय द्वारा समय पर अपडेट नहीं करने के कारण नहीं हो पाया था, ऐसे छात्र जिनका पूर्व में लिया गया नामांकन रद्द हो गया था, वे भी 18 से 27 दिसंबर तक नामांकन ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें