BSEB Bihar Board Exam 2022 : बिहार बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड देने से पहले स्टूडेंट्स को वैक्सीन के लिए कह रहे स्कूल
स्कूल के सभी बच्चों को कोरोना टीका लगे इसके लिए स्कूलों द्वारा इंटर प्रायोगिक परीक्षा के पहले टीका लगवाया जा रहा है। इतना ही नहीं मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देने से पहले टीका लगाने को...
स्कूल के सभी बच्चों को कोरोना टीका लगे इसके लिए स्कूलों द्वारा इंटर प्रायोगिक परीक्षा के पहले टीका लगवाया जा रहा है। इतना ही नहीं मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देने से पहले टीका लगाने को कहा जा रहा है। स्कूलों द्वारा इस जागरूकता का काफी असर हुआ है। जहां टीका लेने वालों की संख्या दस से 15 होती थी, वहीं यह बढ़ कर 50 से 60 तक पहुंच गयी है। पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. करूणेश कुमार ने बताया कि मैट्रिक का प्रवेश पत्र लेने आ रहे बच्चों को पहले टीका लगवाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें प्रवेश पत्र लिया जा रहा है।
वहीं, कई स्कूलों ने टीका के प्रति छात्रों को प्रेरित करने के लिए सेल्फी जोन बनाया है। टीका लेकर सेल्फी जोन में फोटो लेकर उसे शिक्षकों द्वारा व्हाट्सग्रुप पर अन्य बच्चों को भेजा जाता है। इससे टीका लेने में बच्चों की रूचि बढ़ी है। पटना हाई स्कूल के प्राचार्य रवि रंजन ने बताया कि टीका लेने में बच्चे कतरा रहे थे। सेल्फी जोन बनने के बाद बच्चे टीका लेने में रुचि दिखा रहे हैं। वहीं, बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल की प्राचार्य विजया लक्ष्मी ने बताया कि स्कूल वेबसाइट पर उन बच्चों को नाम लिखकर डिस्प्ले किया जा रहा है जो टीका लेते हैं। इससे बच्चों में जागरूकता आयी है।
स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीका लगाया जाना है। इमसें नौंवी से 12वीं तक के छात्र आ रहे हैं लेकिन 11वीं के छात्र को टीका नहीं लग पा रहा है। क्योंकि दिसंबर में बड़ा दिन की छुट्टी होने के बाद ये छात्र अपने घर चले गये। इसके बाद स्कूल खुलने के पहले 31 दिसंबर से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया। ऐसे में 11वीं के छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं। यह स्थिति ज्यादातर स्कूलों की है।
75 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लगाया टीका
अभी तक पांच सौ निजी और सरकारी स्कूलों में टीकाकरण शुरू हो चुका है। इसमें 75 हजार 248 छात्र और छात्राओं को टीका लगाया जा चुका है। हर दिन दस से बीस स्कूलों में शुरू किया जा रहा है। एक स्कूल में कम से कम तीन दिनों तक टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें नौवीं से 12वीं तक के छात्र शामिल हैं।
स्कूलों द्वारा कई तरह से पहल की जा रही है। इससे कई स्कूलों में टीका लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। हर दिन हजारों बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।
- अमित कुमार, डीईओ पटना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।