Hindi Newsकरियर न्यूज़bseb bihar board exam 2021 : case on two for spreading rumor of viral english question paper

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 : प्रश्नपत्र वायरल की अफवाह फैलाने में दो पर केस

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र को वायरल कर अफवाह फैलाने वाले दो नामजद आरोपितों के खिलाफ बिहार बोर्ड ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। यह प्राथमिकी बिहार बोर्ड के उच्च...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाMon, 22 Feb 2021 08:31 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र को वायरल कर अफवाह फैलाने वाले दो नामजद आरोपितों के खिलाफ बिहार बोर्ड ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। यह प्राथमिकी बिहार बोर्ड के उच्च माध्यमिक के प्रशाखा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा रविवार को दर्ज कराई गयी है। 

नामजद आरोपितों में उत्कर्ष सिंह और राहुल यादव शामिल हैं। बोर्ड की मानें तो इन दोनों पर शनिवार को प्रथम पाली में आयोजित अंग्रेजी विषय के वर्ष 2020 के प्रश्न पत्र को वायरल करने का आरोप है। बोर्ड के अनुसार इन दोनों ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वर्ष 2020 के प्रश्न पत्र को डाल कर वायरल किया। 

इससे 2021 के परीक्षार्थी गुमराह हुए और बोर्ड की छवि भी धूमिल हुई। कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी एसआई लाल बाबू ने बताया कि नामजद आरोपितों की पहचान के लिए सूबे के सभी जिलों में गठित साइबर क्राइम सोशल मीडिया यूनिट को मैसेज भेजा गया है। आरोपितों का पता सत्यापित होते ही उनको गिररफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या था मामला
मैट्रिक परीक्षा में सोशल साइंस का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद शनिवार को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई। दोनों ही मामलों को लेकर एएन कालेज में परीक्षा देने आए छात्र नाराज हो गए और गुस्से में जमकर बवाल किया। इस दौरान छात्रों ने नगर निगम के वाहनों के साथ 24 निजी वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना में दो निगम कर्मियों को चोट भी आई। 

हंगामा करने वाले 24 छात्रों की तस्वीर निकाली गई 
बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज के पास शनिवार को छात्रों द्वारा किये गये बवाल और गाड़ियों में की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस छात्रों की पहचान फुटेज के जरिये कर रही है। मामले में दंडाधिकारी मनोज कुमार के बयान पर एसकेपुरी थाने में अज्ञात छात्रों और उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसकेपुरी थाने की पुलिस कॉलेज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। जब्त फुटेज से पुलिस ने 24 छात्रों और उपद्रवियों की फोटो निकाली है। इनमें से कई स्थानीय लड़के हैं, जो भीड़ और छात्रों के गुस्से का फायदा उठाकर तोड़-फोड़ कर रहे थे। जिनकी तस्वीर निकाली गई है। सभी का सत्यापन पुलिस कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें