Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar board DElEd Face to Face: Bihar Board DElEd exam schedule declared know date

BSEB Bihar board DElEd Face to Face: बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानें तारीख

डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष और प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष परीक्षा की तिथि के साथ परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गई है। प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई स

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाWed, 13 July 2022 10:30 AM
share Share

डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष और प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष परीक्षा की तिथि के साथ परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गई है। प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित की जायेगी।

वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो से पांच अगस्त तक होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 14 जुलाई को संबंधित कॉलेज के प्राचार्य यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर डाउनलोड करेंगे। प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर कर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। बोर्ड की मानें तो प्रथम पाली दस से एक बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली दो से पांच बजे तक होगी।

प्रथम वर्ष का कार्यक्रम

तिथि - प्रथम पाली - द्वितीय पाली

26 जुलाई - समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्चा की समझ - बचपन और बाल विकास

27 जुलाई - प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा - विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास

28 जुलाई - भाषा की समझ और आरंभिक भाषा विकास - शिक्षा में जेंडर और समावेशी परिपेक्ष्य

29 जुलाई - गणित का शिक्षणशास्त्र-1 - हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-1

30 जुलाई - अंग्रेजी - पर्यावरण अध्ययन का शिक्षणशास्त्र

01 अगस्त - कला समेकित शिक्षा - शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी

--------------------------------

द्वितीय वर्ष का कार्यक्रम

तिथि - प्रथम पाली - द्वितीय पाली

02 अगस्त - समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा - सीखना और बाल विकास

03 अगस्त - स्वयं की समझ - विद्यालय में स्वास्थ्य, योग और शारीरिक शिक्षा

04 अगस्त - अंग्रेजी - गणित का शिक्षणशास्त्र-2

05 अगस्त - हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-2 - उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें