Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Compartment Exam 2022 : : More than 15 thousand candidates will appear in Inter and Matric Compartmental cum Special Examination

बिहार बोर्ड : इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

BSEB Bihar Board Compartment Exam 2022 : हर परीक्षार्थी को चप्पल पहनकर केंद्र पर आना है। केंद्र में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र के साथ मिलेगा। हर दिन परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। परीक्षा समाप्त होने के

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 20 April 2022 09:41 PM
share Share
Follow Us on

इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 के हर केंद्र पर उड़न दस्ते की व्यवस्था की गयी है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी। परीक्षा में प्रदेशभर से 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसमें कंपार्टमेंटल में ही आठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है। इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 अप्रैल से चार मई तक होगी। वहीं, मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन पांच से नौ मई तक किया जायेगा। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र पर गश्ती दल दंडाधिकारी सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।

केवल प्रवेश पत्र से मिलेगा प्रवेश

हर परीक्षार्थी को चप्पल पहनकर केंद्र पर आना है। केंद्र में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र के साथ मिलेगा। हर दिन परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर उत्तर पत्रकों को उसी दिन वज्रगृह भेजना है। हर केंद्र पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 को लागू किया गया है। केंद्र के बाहर धारा 144 लागू की गयी है।

मूल्यांकन मई के दूसरे सप्ताह से

परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन शुरू होगा। मई के दूसरे सप्ताह में मूल्यांकन होगा। इसके लिए हर मूल्यांकन केंद्र पर सात कंप्यूटर रहेंगे। उत्तरपुस्तिका के प्राप्तांकों की इंट्री उसी दिन की जायेगी। हर केंद्र पर कंप्यूटर जानकार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति डीईओ कार्यालय स्तर पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें