Bihar board 12th Commerce result 2017: इंटर कॉमर्स का रिजल्ट घोषित, प्रियांशु ने किया टॉप
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर साइंस, इंटर कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट का ऐलान आज सुबह 11 बजे किया गया। इसके हार...
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर साइंस, इंटर कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट का ऐलान आज सुबह 11 बजे किया गया। इसके हार बोर्ड के नतीजे आने के साथ ही कॉमर्स के स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कॉमर्स का रिजल्ट 50 फीसद के आसपास गया है। कॉमर्स से प्रियांशु ने 81.86% के साथ टॉप किया है।
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा लाखों छात्रों ने दी है। वहीं, पिछले साल कॉमर्स के छात्रों की संख्या 70980 थी। इनमें 79.37% स्टूडेंट पास हुए थे। वहीं, साल 2015 में 84797 छात्रों ने परीक्षा दी थी। पास होने वाले छात्रों का फीसद 89.85 था।
Livehindustan पर देंखे बिहार बोर्ड के नतीजे
बिहार बोर्ड (BSEB) के नतीजे जारी होते ही वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी देखे जा सकते हैं। लाइव हिन्दुस्तान साइट पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र इस लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सबसे पहले छात्रों को अपना मोबाइल नंबर और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद इसके सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आ जाएंगे।
रिजल्ट- कॉमर्स के टॉपर्स
रैंक नाम अंक स्कूल/ कॉलेज
1. प्रियांशु जायसवाल 408 कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना
2. पल्लवी सिन्हा 407 गया कॉलेज, गया
2. सोनी कुमारी 407 गया कॉलेज, गया
3. यामिनी 402 गर्वनमेंट वीमेंस कॉलेज गुलजारबाग, पटना
4. कायनात नबी 400 एचजी हाई स्कूल दीघा पटना
4 जूही गुप्ता 400 गया कॉलेज, गया
4. लक्ष्मी कुमारी 400 +सिमुलतला आवासीय वि. सिमुलतला जमुई
5. शाइस्ता नाज 399 डॉ जाकिर हुसैन सी. से. स्कूल शेरघाटी गया
6. राखी कुमारी 397 कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना
6 विशाल कुमार 397 गया कॉलेज, गया
7. शिल्की शर्मा 396 डीडी नंदन कन्या हाई स्कूल दानापुर पटना
7. डॉली कुमारी 396 पीटीएपीएम इंटर कॉलेज नरकटियागंज चंपारण
8. पारूल कुमारी 395 गया कॉलेज, गया
8. सन्नी कुमार 395 +सिमुलतला आवासीय वि. सिमुलतला जमुई
8. निशा कुमारी 395 डीएस कॉलेज, कटिहार
9. ज्योति कुमारी 394 एसएन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद
10. प्रियंका कुमारी 393 कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना
10. सुमन कुमार सिंह 393 कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना
10. रागिनी कुमारी 393 केएस कॉलेज आरा भोजपुर
10. रानी ज्योति 393 गया कॉलेज, गया
10. नम्रता जायसवाल 393 फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।