Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Class 10th admit card date exam form february 15

BSEB Bihar Board: इस दिन जारी होंगे कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड, देखें तारीख

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह जान लें एडमिट कार्ड किस तारीख को जारी किए जाएं

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Dec 2023 09:22 PM
share Share

BSEB Bihar Board 10th exam admit card:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने सोमवार यानी आज मैट्रिक (कक्षा 10) की फाइल परीक्षा, 2023 की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

जो छात्र अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, बता दें, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा का पेपर आयोजित किया जाएगा।

परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी - पहली  शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है।

परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है। अब छात्र बेसब्री से कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों को बता दें, 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा। वहीं किसी भी छात्र का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।

यहां देखें कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट

 परीक्षा की तारीख      शिफ्ट 1     शिफ्ट 2
15 फरवरी: शिफ्ट 1: मातृभाषा , शिफ्ट 2: मातृभाषा

16 फरवरी: शिफ्ट 1: मैथेमेटिक्स  शिफ्ट 2: मैथेमेटिक्स

17 फरवरी: शिफ्ट 1:  दूसरी भारतीय भाषा (111), शिफ्ट 2: दूसरी भारतीय भाषा

19 फरवरी: शिफ्ट 1: सोशल साइंस , शिफ्ट 2: सोशल साइंस

20 फरवरी: शिफ्ट 1: साइंस शिफ्ट 2: साइंस

21 फरवरी: शिफ्ट 1: इंग्लिश, शिफ्ट 2: इंग्लिश

22 फरवरी: शिफ्ट 1: इलेक्टिव, शिफ्ट 2: इलेक्टिव

23 फरवरी: शिफ्ट 1: इलेक्टिव, शिफ्ट 2: इलेक्टिव

बता दें, दृष्टिबाधित छात्रों के लिए साइंस के स्थान पर संगीत और मैथेमेटिक्स के स्थान पर होम साइंस के पेपर एक ही पाली में आयोजित किए जाएंगे।

कक्षा 10वीं की पूरी डेटशीट देखने के लिए यहां देखें PDF फाइल

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें