BSEB Bihar Board : बिहार बोर्ड ने जारी किया सिमुलतला मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
BSEB Bihar Board : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम secondary.biharboardonline.com पर...
BSEB Bihar Board : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी को किया गया था। परीक्षा दो पाली में ली गई थी। प्रथम पाली दस से 12 बजे और दूसरी पाली दो से 4.30 बजे तक हुई थी।
बिहार का लोकप्रिय सिमुलतला आवासीय विद्यालय राज्य में टॉपर फैक्ट्री के नाम से मशहूर है। बिहार का सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार बोर्ड रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करता आ रहा है।
24 घंटे मिलता है शिक्षकों का साथ
यह गुरुकुल है, यहां पर चार बजे सुबह से दिनचर्या शुरू होती है और शाम तक चलती है। शिक्षक का साथ छात्रों को 24 घंटे मिलता है। उन सभी खामियों को दूर किया जाता है, जिससे बच्चों में डर पैदा होता है। ऐसे में स्कूल की पूरी व्यवस्था गुरुकुल के अनुसार की गई है।
सिमुलतला विद्यालय की खासियत
- प्रतिदिन दो घंटे की होती है सेल्फ स्टडी, 6.30 से 8.30 बजे शाम तक
- पढ़ने के लिए कोई रोक-टोक नहीं, सिलेबस पूरी तरह से पढ़ाया जाता है
- अध्यापक प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करते हैं
- आवासीय विद्यालय का एक भी छात्र मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है
- रात में 10 बजे सोना और सुबह चार बजे जागना छात्र के रूटीन में शामिल
- छात्र को सिलेबस का रिवीजन कम से कम पांच से छह बार कराया जाता है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।